बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू, अधिसूचना जारी - तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया

प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होंगे. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत गुरुवार से होगी. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

v
patna

By

Published : Sep 15, 2021, 7:04 PM IST

पटनाःप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया लगातार जारी है. पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया (process of nomination) पूरी कर ली गई है. बुधवार को तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई. गुरुवार यानी 16 सितंबर से तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 22 सितंबर तक चलेगी.

ये भी पढ़ेंःमंत्री श्रवण कुमार का दावा, 'पंचायत चुनाव से विकास कार्यों पर नहीं पड़ेगा कोई असर'

तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया के तहत 25 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 27 सितंबर को नाम वापसी का दिन है. 27 सितंबर को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. 8 अक्टूबर को प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मत पेटिका में बंद हो जाएगा. प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत होगी.

तीसरे चरण में पटना के नौबतपुर, विक्रम बक्सर के डुमराव रोहतास के काराकाट नालंदा के सिलाओ, नगरनौसा नवादा के रजौली, कैमूर के चैनपुर, भोजपुर के जगदीशपुर गया के अतरी, मोहरा, नीमचक, बथानी गोपालगंज के भोरे, वैशाली के जंदाहा मुजफ्फरपुर के सकरा व मुरौल औरंगाबाद के बारुण जहानाबाद के रतनी फरीदपुर अरवल के कुर्था सारण जिले के गरखा सिवान के हुसैनगंज, हसनपुरा पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया, घोड़ासहन पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज सीतामढ़ी के बोखरा, बथनाहा मधुबनी के फुलपरास, खुटौना दरभंगा के बहेरी प्रखंड में कल से प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशी नामांकन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव में खादी कपड़ों की बढ़ी डिमांड, गांव में चलंत दुकान से की जा रही है बिक्री

बता दें कि इस बार कई नए प्रत्याशी भी पंचायत चुनाव में कदम रख रहे हैं और अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग भी निष्पक्ष और स्वतंत्रापूर्वक चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से सजग है. कहीं किसी प्रकार की कोई प्रत्याशियों को परेशानी ना हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. 1800 345 7243 पर किसी प्रकार की परेशानी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में कॉल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details