पटना:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Bihar Assembly) के अंतिम दिन सिवान के स्कूली बच्चों को सदन की कार्यवाही दिखाई गई (School Children Were Shown Proceedings Of House). पिछले दिनों सिवान में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) भी शामिल हुए थे. उसी समय विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को चयनित कर सदन की कार्यवाही दिखाने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें:ओवैसी के विधायक का बयान: 'किसी की मजाल नहीं है कि वो 'वंदेमातरम्' कहलवाए'
जिसके बाद शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 50 छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई. सदन की कार्यवाही देखने के बाद बच्चों ने अपना अनुभव बताया और कहा कि सदन की कार्यवाही देखने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सिवान में युवा संसद कार्यक्रम हुआ था. जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया था.