बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानसून सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही जारी, विपक्ष ने मंगल पांडे से की इस्तीफे की मांग - monsoon seasion

विधानसभा के मॉनसून सत्र के 11वें दिन भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आने पर संशय बरकार है. सदन में आज पथ निर्माण सहित तीन विभागों के बजट पर चर्चा होगी.

विधानसभा

By

Published : Jul 12, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 11:44 AM IST

पटना: विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज 11वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में नहीं पहुंचे. सदन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामेदार हुई. विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से एक बार फिर से इस्तीफे की मांग की है.

सरकार की ओर से भी नेता प्रतिपक्ष के नहीं होन पर विपक्ष को घेरा गया. जेडीयू के कई नेता ने तेजस्वी यादव के सदन में नहीं होने पर सवाल-जवाब किया. वहीं, विपक्ष की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर सरकार ने चुप्पी साध ली.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

अध्यक्ष ने किया हस्तक्षेप
बता दें कि सदन की कार्यवाही पिछले 3 दिनों से शांतिपूर्वक चली है. थोड़ी बहुत नोंक-झोंक को हटा दें तो सदन की बाकी कार्यवाही सुचारू रुप से चली. बुधवार को 52 प्रश्नों के जवाब दिए गए. वहीं, गुरुवार को अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं मिल पाया. इस सार्थक चर्चा में सरकार कई सवालों पर फंसती दिखी. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा.

विधानसभा में इन तीन विभागों के बजट पर होगी चर्चा:

  • पथ निर्माण विभाग
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

पथ निर्माण मंत्री देंगे जवाब
बता दें कि सदन में प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यान आकर्षण के बाद बजट पर चर्चा होगी. जिसमें पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर देंगे. वहीं, सदन में सबकी नजरें तेजस्वी यादव पर बनी रहेगी. तेजस्वी यादव के सदन में आने की चर्चा अबतक नहीं हुई है.

Last Updated : Jul 12, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details