पटना:देश की सड़कों को प्रदूषण (Pollution) मुक्त बनाने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने बैटरी से चलने वाले वाहनों का कहीं रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया तो कहीं कुछ दिनों तक बिना नंबर के ही बैटरी संचालित तीन पहिया वाहन चलाने की छूट भी दी. हालांकि धीरे-धीरे बैटरी संचालित सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-राजधानी एक्सप्रेस के किराए में Tejas के सफर का आनंद लीजिए, मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं
सरकार के इस पहल का असर भी दिख रहा है. सड़क पर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है. बैटरी से संचालित तीन पहिया वाहन ई-रिक्शा राजधानी पटना की सड़कों और गलियों में फर्राटे भरते नजर आते हैं. हालांकि ई-रिक्शा का प्रचलन बढ़ने से रिक्शा चालकों की जिंदगी दूभर हो गई है. इन्हें अब पहले की तरह सवारी नहीं मिलती.
ई-रिक्शा के चलते रिक्शा चालकों की कमाई काफी घट गई है. पटना की सड़कों पर अपनी जिंदगी काटने वाले रिक्शा चालक कहते हैं कि जब से ई-रिक्शा का प्रचलन बढ़ा है हमलोगों का जीवन दूभर हो गया है. पहले जहां पूरे दिन में 400-600 रुपये की कमाई हो जाती थी आज घटकर 150-200 रुपये रह गई है. ऐसे में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है.