बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री का दावा- अब धान की खरीदारी में नहीं आएगी रुकावट - सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह

बिहार में धान की खरीदारी को लेकर पैक्स के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है, हालांकि मामले में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि इसका समाधान निकाला जा चुका है.

ptana
ptana

By

Published : Feb 17, 2020, 5:44 PM IST

पटना:बिहार में धान की खरीदारी कछुए की चाल से चल रही है. 30 लाख टन धान क्रय का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है. पैसों के अभाव में पैक्स किसानों से धान नहीं खरीद पा रहा है. इस पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि समस्या को सुलझा लिया गया है. इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक धान खरीदी जाएगी.

पैक्स के पास नहीं है पैसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. सरकारें भी इस लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है. बिहार में पिछले एक पखवाड़े से किसानों के धान को नहीं खरीदा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पैक्स के पास धनराशि की कमी है, जिसकी वजह से धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री के सपने को कैसे लगेगा पंख?
बता दें कि बिहार में इस बार 60 लाख टन धान की उपज हुई है. सरकार ने 30 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है. लेकिन, जो हालात हैं उसे देखकर यह नहीं लगता कि लक्ष्य पूरा हो पाएगा.

हालांकि, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि जो भी समस्या थी उसे सुलझा लिया गया है. उच्च स्तरीय बैठक में समस्या का समाधान हो चुका है. अब तक 5 लाख टन धान खरीदा जा सका है और 31 मार्च तक धान की खरीद की मियाद तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details