पटना:बिहार में धान की खरीदारी कछुए की चाल से चल रही है. 30 लाख टन धान क्रय का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है. पैसों के अभाव में पैक्स किसानों से धान नहीं खरीद पा रहा है. इस पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि समस्या को सुलझा लिया गया है. इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक धान खरीदी जाएगी.
पैक्स के पास नहीं है पैसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. सरकारें भी इस लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है. बिहार में पिछले एक पखवाड़े से किसानों के धान को नहीं खरीदा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पैक्स के पास धनराशि की कमी है, जिसकी वजह से धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है.