पटनाःराजधानी पटना से सटेमसौढ़ी प्रखंड में इन दिनों पंचायत स्तरीय सियासी हलचल तेज हो गई है. मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख मोहम्मद सद्दाम हुसैन और उप प्रमुख पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध पंचायत समिति के 9 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्तावपेश कर दिया है. इन दोनों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.
मसौढ़ी में राजनीतिक सरगर्मी तेज:बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि प्रमुख की सलाह पर 11 जनवरी को विशेष बैठक आहुत कर समिति के सभी सदस्यों को पत्र निर्गत किया जाएगा, अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद मसौढ़ी की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, बताया जाता है कि 26 सदस्यी पंचायत समिति के 15 से अधिक सदस्य मसौढ़ी छोड़कर भ्रमण पर निकल चुके हैं.
बुलाई जाएगी विशेष बैठक: अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में रीता कुमारी, लालमति देवी, रंजीता कुमारी, गायत्री देवी, अनीता देवी, सविता देवी, रिंकी कुमारी, मीरा देवी, अनिता कुमारी शामिल हैं. बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले समिति सदस्यों को 11 जनवरी की विशेष बैठक में कम से कम 14 समिति सदस्यों का समर्थन दिखाना होगा. वरना पेश अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो जाएगा और प्रमुख एवं उप प्रमुख की कुर्सी इस टर्म के लिए सुरक्षित हो जाएगी.
"मसौढ़ी में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ 9 सदस्यों ने कई संगीन आरोप लगाते हुए उन पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. जिसमें कार्य समिति की सही समय पर बैठक न करना, पंचायत समितियां में योजनाओं का सही-सही बंटवारा ना करने समेत कई मामले शामिल हैं"- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मसौढ़ी
ये भी पढ़ेंःदानापुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, सात पंचायत समिति सदस्य ने दिया आवेदन