पटना:प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 में आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जा रहा है. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स (Dabang Delhi Vs Bengaluru Bulls) से भिड़ेगी. पटना और दिल्ली पॉइंट टेबल में टॉप-2 में रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि यूपी और बेंगलुरु ने एलिमिनेटर में पुणेरी पलटन और गुजरात जायंट्स को हराया था. इन दोनों मैचों के विजेता शुक्रवार (25 फरवरी) को सीजन के फिनाले में भिड़ेंगे.
यह भी पढ़ें -Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को दी पटखनी
पटना ने लीग में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब रहा है. लेकिन उन्हें यूपी में एक परिचित दुश्मन का सामना करना पड़ेगा. योद्धा के परदीप नरवाल उनका मुख्य रेडर हैं. इसलिए, पहले सेमीफाइनल में कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. सीजन 7 की उपविजेता दबंग दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कर रही होगी, लेकिन बेंगलुरु बुल्स के रूप में उनके लिए एक कठिन चुनौती है. बेंगलुरु ने दिखाया है कि वे पवन सहरावत पर पूरी तरह से निर्भर नहीं हैं. उनके माध्यमिक रेडर भरत और चंद्रन रंजीत ने हाल के आउटिंग में शानदार प्रदर्शन किए हैं.
पहले सेमीफाइनल में प्रदीप नरवाल का सामना अपनी पुरानी टीम पटना पाइरेट्स से होने पर सबकी निगाहें उन ही पर होंगी. स्टार रेडर ने हाल के मैचों में बेहतर किया है. वह निस्संदेह पटना के खिलाफ यूपी योद्धा का प्रमुख खिलाड़ी होने वाले हैं. पाइरेट्स को लीग तालिका में शीर्ष पर रहने के बाद सेमीफाइनल में सीधा स्थान मिला. यह टीम फॉर्म में है और ईरानी मोहम्मदरेजा शादलोई के नेतृत्व में उनके पास खतरनाक डिफेंडर है. मैच का फैसला इस बात से हो सकता है कि पटना ने परदीप की रेड को कितनी अच्छी तरह हैंडल कर पाते हैं.
यह देखा दिलचस्प होगा कि रेड को पटना कैसे संभालता है. सचिन को उनके समृद्ध फॉर्म को देखते हुए पसंदीदा होना चाहिए. लेकिन कोच राम मेहर सिंह प्रभावशाली गुमान सिंह के बजाय अनुभवी मोनू गोयत को आक्रमण में दूसरा विकल्प चुन सकते हैं. लीग चरण में मिलने पर दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है.
पटना पाइरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.
यूपी योद्धा:सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप.