पटना:प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में पटना पाइरेट्स (Pro kabaddi League) ने धुरंधर गुजरात जायंट्स की टीम को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 27-26 से हरा दिया. इससे पहले दो और मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) बनाम दबंग दिल्ली (Dabang Delhi), तो दूसरा मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के बीच खेला गया.
यह भी पढ़ें -Pro Kabaddi: पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा
पटना की टीम ने अब तक खेले गए अपने 7 में से 5 मुकाबले में जीते हैं, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टाई रहा. इसी के साथ पटना 24 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं बात करें गुजरात जायंट्स की, तो गुजरात की टीम अब तक के खेले मुकाबले में 14 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है. गुजरात को 7 में से एक में जीत मिली, जबकि 3 मैच उन्होंने गंवाए और दो मुकाबले टाई रहे.
पटना के पास मोनू गोयत (Monu Goyat) और सेल्वामनी (Selvamani) जैसे स्टार रेडर हैं. वहीं पुणेरी पल्टन के मौजूदा कोच अनूप कुमार (Anup Kumar) हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टीम के मौजूदा कप्तान हैं.
Patna Pirates Full Squad:
रेडर : प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवरसिंह चवन, रोहित.
डिफेंडर : संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष.
ऑलराउंडर :साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो.
Gujrat Giants Full Squad:
रेडर : अजय कुमार, भुवनेश्वर गौर, हरमनजीत सिंह, हर्षित यादव, महेंद्र राजपूत, मनिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश नरवाल, राकेश सुनगोरिया, रतन के, सोहित मलिक, सोनू सिंह.
डिफेंडर :अंकित, रविंद्र पहल, देविंदर अमर सिंह, परवेश भैंसवाल, गिरीश मारुति, सुमित, वैशव चौधरी, सोलेमन पहलेवानी, सुनील कुमार.
ऑलराउंडर: हादी ओश्तोराकी.
PKL सीजन 8 में पटना पाइरेट्स का शेड्यूल :
- 23 दिसंबर 2021 - पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स, 9.30 PM
- 25 दिसंबर 2021 - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा, 7.30 PM
- 28 दिसंबर 2021- पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन, 7.30 PM
- 31 दिसंबर 2021- पटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स, 8.30 PM
- 3 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस, 8.30 PM
- 6 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज, 7.30 PM
- 8 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs गुजरात जायंट्स, 9.30 PM
- 11 जनवरी 2022 - पटना पाइरेट्स vs यू मुंबा, 7.30 PM
- 14 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स, 7.30 PM
- 16 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्स, 8.30 PM
- 18 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली, 7.30 PM
PKL में पटना पाइरेट्स का अब तक का सफर:
- सीजन 1, 2014 : तीसरा स्थान.
- सीजन 2, 2015 : चौथा स्थान.
- सीजन 3, 2016 : चैंपियन (फाइनल में यू मुंबा को हराया).
- सीजन 4, 2016 : चैंपियन (फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया).
- सीजन 5, 2017 : चैंपियन (फाइनल में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को हराया)
- सीजन 6, 2018 : चौथा स्थान
यह भी पढ़ें -Pro Kabaddi: रोमांचक मुकाबले में पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटन्स को एक प्वाइंट से हराया
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP