पटना:प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना पाइरेट्स सीजन 10 का पहला मुकाबला खेला गया. पटना पाइरेट्स की भिड़ंत पवन सहरावत की तेलुगू टाइटंस से हुई. जिसमें पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों ने तेलुगू टाइटंस चारो खाने चित कर दिया. दोनों टीमों को बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांस स्टेडियम में खेला गया.
50-28 से दी मात :तेलुगू टाइटंस ने 28 अंक हासिल किए जबकि पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों ने 50 अंक लाकर मैच पर कब्जा जमाया. मैच के शुरू से ही पटना पाइरेट्स का दबदबा देखने को मिला जो अंत तक जीत में तब्दील हुआ.
पटना पाइरेट्स के पास सचिन-रोहित की जोड़ी : पटना पाइरेट्स के लिए टीम के दिग्गज रेडर सचिन तंवर और मंजीत ने अपना दबदबा दिखाया. जहां एक ओर सचिन तंवर (रेडर) ने 14 प्वांट्स हासिल किए वहीं मंजीत ने 8 अंको को स्कोर बोर्ड पर चढ़ाया. इन दोनों ने पिछले सीजन में भी काफी शानदार खेल दिखाया था. सचिन ने पिछले सीजन के 18 मैच में 179 प्वॉइंट हासिल किए थे. मंजित जैसे खिलाड़ी पटना पाइरेट्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
शादलू की कमी पटना को खलेगी : हालांकि इस बार पिछले सीजन के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह टीम का साथ छोड़ चुके है, ईरान के शादलू को को पुणेरी पल्टन ने 2.35 करोड़ में खरीदा है. इसके बावजूद डिफेंस की कमान नीरज के हाथों में होगी. पिछले सीजन में उन्होंने 21 मैच में 29 टैकल प्वॉइंट्स बटोरे थे. इसके अलावा पटना की टीम में युवा डिफेंडप नवीन नीरज का साथ देंगे.
तेलुगू टाइटंस की टीम :पवन सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, गौरव दहिया, मोहित, अजीत पांडुरंग पवार, रॉबिन चौधरी, शंकर भीमराज गदाई, ओंकार आर. मोरे, परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय और मिलाद जब्बारी
पटना पाइरेट्स की टीम : नीरज कुमार (कप्तान), राकेश नरवाल, संजय, सचिन तंवर, मनीष, मंजीत, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, और अनुज कुमार