पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) का 32वां मुकाबला पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली (PAT vs DD) के बीच खेला गया. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kantirav Stadium Bangaluru) में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हरा (Patna Pirates beat Dabang Delhi) दिया है. पटना ने दिल्ली के खिलाफ 36-33 के अंतर से जीत हासिल की है. रोहित गुलिया ने पटना के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- Patna Pirates vs Telugu Titans : तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया
पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराया: पटना को इस सीजन की पहली जीत हासिल हुई है. वहीं, लगातार पांच जीत के बाद दिल्ली ने अपना पहला मैच गंवाया है. मैच के पहले 10 मिनट तक मुकाबला काफी नजदीकी का रहा. पटना की ओर से रोहित गुलिया लगातार रेड में प्वाइंट ला रहे थे तो वहीं दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार को अधिकतर समय मैट से बाहर बैठना पड़ा था. 14वें मिनट में दिल्ली ने लगातार दो सुपर टैकल करते हुए तीन प्वाइंट की बढ़त ली. 18वें मिनट में दिल्ली ऑल आउट होने की कगार पर थी, लेकिन आशू मलिक ने सुपर रेड लगा दी. हाफ टाइम तक दिल्ली ने आठ प्वाइंट की बढ़त ले ली थी.