बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Pirates vs Dabang DelhiLive: पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराया, 37-33 से दर्ज की पहली जीत

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) में शुक्रवार को पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच हुआ. जिसमें पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को 37-33 से हराकर पहली जीत दर्ज की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:56 AM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) का 32वां मुकाबला पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली (PAT vs DD) के बीच खेला गया. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kantirav Stadium Bangaluru) में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हरा (Patna Pirates beat Dabang Delhi) दिया है. पटना ने दिल्ली के खिलाफ 36-33 के अंतर से जीत हासिल की है. रोहित गुलिया ने पटना के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Patna Pirates vs Telugu Titans : तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया

पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराया: पटना को इस सीजन की पहली जीत हासिल हुई है. वहीं, लगातार पांच जीत के बाद दिल्ली ने अपना पहला मैच गंवाया है. मैच के पहले 10 मिनट तक मुकाबला काफी नजदीकी का रहा. पटना की ओर से रोहित गुलिया लगातार रेड में प्वाइंट ला रहे थे तो वहीं दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार को अधिकतर समय मैट से बाहर बैठना पड़ा था. 14वें मिनट में दिल्ली ने लगातार दो सुपर टैकल करते हुए तीन प्वाइंट की बढ़त ली. 18वें मिनट में दिल्ली ऑल आउट होने की कगार पर थी, लेकिन आशू मलिक ने सुपर रेड लगा दी. हाफ टाइम तक दिल्ली ने आठ प्वाइंट की बढ़त ले ली थी.

दूसरे हाफ के छठे मिनट में ही दिल्ली ऑल आउट होने की कगार पर थी, लेकिन अकेले खिलाड़ी के रूप में नवीन ने दिल्ली का ऑल आउट बचाया. हालांकि, अगले ही मिनट में दिल्ली की टीम ऑल आउट हुई और पटना ने बढ़त को घटाकर केवल एक अंक का कर दिया था. इसके बाद से लगातार पटना का पलड़ा मैच में भारी होता रहा और उन्होंने अंतिम 10 मिनट में पहली बार मैच में बढ़त हासिल की थी.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) की टीम: मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) की टीम: नवीन कुमार, आशीष नरवाल, आशु मलिक, मनजीत, सूरज पनवार. आकाश, अमित हूडा, अनिल कुमार, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रवि कुमार, संदीप ढुल, विशाल, दीपक, कृष्ण ढुल, विजय और विनय कुमार. रेजा कतूलिनेज़हाद, विजय मलिक और तेजस मारुति पाटिल.

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details