बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pro Kabaddi League : पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराया - ETV Bharat News

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में रविवार को पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को आसानी से हरा दिया है. पिछले मैच में पटना को जयपुर से हार का सामना करना पड़ा था. पढ़ें पूरी खबर..

पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स

By

Published : Jan 16, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 9:39 PM IST

पटना:प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन (8th season of Pro Kabaddi League) चल रहा है. रविवार को खेले गए मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 38-31 से हरा दिया. इससे पहले शुक्रवार को खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 38-28 से हराया था.

यह भी पढ़ें -PKL 2021 : पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया, मोनू की शानदार वापसी

बता दें कि पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 7 में उसे जीत मिली है. दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच टाई हो गया. दसवां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से खेला गया.

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में उससे पहले खेले गए मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. पटना ने यूं मुंबा की टीम को 43-23 से शिकस्त दी थी. पटना टीम ने रेडर में 19 और टेकल में 18 पॉइंट हासिल किए थे. पटना टीम के लिए डिफेंडर नीरज कुमार ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट बनाए. उनके अलावा रेडर प्रशांत कुमार और सचिन ने 7-7 पॉइंट हासिल किए. वहीं, मुम्बा के लिए रेडर अभिषेक शर्मा ने 8 पॉइंट किए.

यह भी पढ़ें -Patna Pirates vs UP Yoddha Match : कांटे की टक्कर में यूपी योद्धा ने पटना पायरेट्स को 1 प्वाइंट से हराया

Last Updated : Jan 16, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details