पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने प्रोफेसर ज्ञानंजय द्विवेदी को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार दिया है. प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष और मानविकी संकाय के भी अध्यक्ष हैं.
राज्यपाल फागू चौहान ने प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी को मधेपुरा विवि के कुलपति का दिया प्रभार - कुलपति
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी को दिया गया है. ये प्रभार राज्यपाल फागू चौहान की तरफ से दिया गया है.
राज्यपाल ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर ज्ञानंजय द्विवेदी को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति का प्रभार दिया है. राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि ये एक अस्थाई व्यवस्था होगी, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. प्रोफेसर ज्ञानंजय द्विवेदी 29 मई 2020 को प्रभाव से कुलपति का पदभार ग्रहण करेंगे.
शिक्षा को लेकर सक्रियहैं राज्यपाल फागू चौहान
बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय हैं. उन्होंने पदभर ग्रहण करते ही कहा था कि विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना ही उनकी प्राथमिकता है. विश्वविद्यालय में सत्र को समय पर कराना ही प्राथमिकता है. समय पर परीक्षा कराने को लेकर वो हमेशा बैठक भी करते रहते हैं.