मसौढ़ी: जिले में सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने मंगलवार को घंटों विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सरकार से आगामी 12 अप्रैल से सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19के तहत स्कूल चलाने के निर्देश की मांग की, ताकि स्कूल संचालकों का जीवन यापन चल सके.
ये भी पढ़ें...पटना के 2 छात्रों ने बनाया कोरोना अलर्ट डिवाइस, 1 मीटर दूर से देगा चेतावनी
दर-दर भटक रहें शिक्षक
विरोध कर रहे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि पिछले 1 साल से सभी प्राइवेट स्कूल के टीचर भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं. लॉकडाउन लगने के से लेकर 1 साल तक सभी किराए के मकान में चल रहे हैं. स्कूल संचालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, स्कूल के शिक्षक बेरोजगार होकर दर-दर भटकते हुए नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें...देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर कर रहे हैं पलायन
उग्र रूप होकर आंदोलन करने की धमकी
ऐसे में एक बार फिर से स्कूल बंद हो जाने के बाद सभी स्कूल संचालक सड़क पर आ जाएंगे. ऐसे में कोविड-19 तहत स्कूल चलाने के अनुमति दिया जाए नहीं तो आगामी 12 अप्रैल के बाद सभी स्कूल संचालक सड़क पर आकर उग्र रूप होकर आंदोलन करेंगे.