बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल की लापरवाही से प्राइवेट स्कूल के संचालक की मौत - corona in bihar

पटना के दीघा के रहने वाले एक युवक की मौत सरकारी अस्पताल की लापरवाही के कारण हो गई है. बताया जाता है कि कोरोना का लक्षण देख युवक जांच के लिए अस्पताल में भटकता रहा. लेकिन जांच नहीं होने के कारण उसकी कुछ दिन बाद मौत हो गई.

patna
patna

By

Published : Jul 24, 2020, 4:51 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से सरकारी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है. मृतक प्राइवेट स्कूल का संचालक था.

बताया जाता है कि दीघा के रहने वाले युवक में कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षण देखने को मिले. इसके बाद उन्होंने तुरंत कई सरकारी अस्पतालों में जांच कराने की कोशिश की. लेकिन वो असफल रहा. बाद में उसने खुद प्राइवेट जांच घर में अपना ब्लड सैंपल दिया. हालांकि रिपोर्ट आने के पहले युवक की मौत हो गई. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट आएगी. लेकिन बुधवार को ही उसकी मौत हो गई है.

लोगों ने की दीघा सील करने की मांग
पटना महानगर के योजना समिति के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने इसे काफी शर्मनाक बताया है. उन्होंने क्षेत्र में कोरोना के फैलने को देखते हुए जिला प्रशासन से एक बार फिर से दीघा को सील करने की अपनी मांग दोहराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details