पटना:बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसको लेकर सरकार की ओर से कई गाइडलाइनजारी किए हैं. सरकार की ओर 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. लेकिन जिले के मसौढ़ी प्रखंड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई करवाया जा रहा था. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी को शिकायत मिली कि मसौढ़ी के लखीबाग मोहल्ले में एक निजी स्कूल का संचालन हो रहा है. इसके बाद नगर परिषद प्रशासन और स्थानीय थाना की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से कार्रवाई की. इस छापेमारी में स्कूल में पढ़ाए जा रहे 30 से 40 बच्चों को निकाला गया. सभी को घर भेज दिया गया. साथ ही कार्रवाई करते हुए स्कूल को बंद कर दिया गया. वहीं, पुलिस स्कूल के संचालक को अपने साथ थाना ले गई.
संचालक को दी गई चेतावनी
इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चोरी-छिपे स्कूल संचालन की सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की है. स्कूल बंद करवाते हुए संचालक को अंतिम चेतावनी दी गई है. अगर अगली बार फिर से शिकायत मिली तो स्कूल को पूर्णता सील कर दिया जाएगा.