बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब ये 6 प्राइवेट लैब भी कर सकेंगे रैपिड एंटीजन किट से जांच, सरकार ने किया शुल्क निर्धारित - पटना समाचार

स्वास्थय विभाग ने अब 6 प्राइवेट लैब को भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच करने की अनुमति दे दी है. इसके लिए अधिकतम शुल्क 700 रुपये निर्धारित किए गए हैं. वहीं यदि लैब आरटी-पीसीआर से कोरोना सैंपल की जांच करेंगे तो उन्हें अधिकतम 2500 रुपये शुल्क ही लेने का अधिकार होगा.

rapid
rapid

By

Published : Aug 6, 2020, 7:28 AM IST

पटना:राज्य में अब प्राइवेट लैब भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच कर सकेंगे. लेकिन इस जांच के लिए प्राइवेट लैब अधिकतम 700 रुपये शुल्क ले सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने छह प्राइवेट लैब को रैपिड एंटीजन से जांच की अनुमति दी है.


6 प्राइवेट लैब को मिली अनुमति
स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 6 प्राइवेट लैब को रैपिड किट से जांच की अनुमति दी है. इसके साथ ही शुल्क भी तय किया गया है. जो लैब आरटी-पीसीआर से कोरोना सैंपल की जांच करेंगे, उन्हें अधिकतम 2500 रुपये शुल्क ही लेने का अधिकार होगा.


जानिए कौन से लैब को मिली अनुमति
यदि लैब मोबाइल वैन के साथ आरटी-पीसीआर जांच करेंगे तो वे अधिकतम 2800 रुपये शुल्क ले सकेंगे. विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए छह प्राइवेट लैब को अधिकृत किया गया है.

इन लैब को अनुमति:-

  • नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सासाराम)
  • सरल पाथ लैब (पटना)
  • सेन डायग्नोस्टिक (पटना)
  • पाथ काइंड लैब (पटना)
  • लाल पैथ लैब (पटना)
  • इंदिरा डायग्नोस्टिक (पटना)

ABOUT THE AUTHOR

...view details