पटना: एनटीपीसी ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश की राजधानी पटना में स्थित निजी अस्पताल कोविड-19 के लक्षणों वाले रोगियों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. एनटीपीसी (पूर्वी-2) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक असित कुमार मुखर्जी ने इस आशय का पत्र बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखकर सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
'5 सदस्य अब तक पाए गए कोरोना संक्रमित'
एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन के अनुसार पूरे बिहार में कंपनी के कर्मचारियों के परिवारों के पांच सदस्य अब तक कोविड-19 वायरस संक्रमित पाए गए हैं. मुखर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा सुरक्षा कार्य में लगे सीआईएसएफ के कर्मियों सहित कुल मिलाकर 15,000 लोगों को कंपनी द्वारा स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया जिससे पटना और अन्य जिलों के प्रमुख निजी अस्पताल जुडे हुए हैं.