पटना:कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार तेजी से काम कर रहा है. एक और जहां सरकार निशुल्क टीकाकरण अभियान की तैयारी में जुटा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थानों को 48 घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने निर्देश दिए हैं.
प्राइवेट सेवा संस्थान भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में जितने भी प्राइवेट सेवा संस्थान हैं. वो अगर अपने कर्मियों के लिए कोरोना वैक्सीन लेना चाहते हैं तो वह 48 घंटे के अंदर सरकारी वेब पोर्टल को- विन पर अपना राजिस्ट्रेशन करा लें. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों के साथ दूसरे पारा मेडिकल कर्मियों को दिया जाना है.