बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराब माफियाओं को ढूंढेंगे निजी जासूस, जानें नीतीश सरकार का नया प्लान - बिहार में शराब माफियाओं को ढूंढेंगे निजी जासूस

बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) को प्रभावी बनाने के लिए नई तैयारी की गई है. नई तैयारी के तहत अब शराब माफियाओं तक पहुंचने के लिए सरकार निजी जासूसों का सहारा लेगी. पढ़ें बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए क्या है नीतीश सरकार की प्लानिंग.

बिहार में शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा
बिहार में शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा

By

Published : Sep 5, 2022, 2:36 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban)को सफल करने के लिए हर कोशिश की जा रही है, लेकिन शराब की तस्करी थम नहीं रही है. इस दौरान मद्य और निषेध विभाग अब शराब तस्करों (Bihar Liquor Smuggling) और माफियाओं को दबोचने के लिए निजी जासूसों (डिटेक्टिव) की मदद लेने की कोशिश (Private detective stop liquor smuggling in Bihar) में जुटी है. बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा ऐसी निजी जासूस कंपनियों की खोज भी शुरू कर दी गई है. बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग इन जासूसों से न केवल तस्करों की जानकारी इकट्ठा करेगी बल्कि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ भी करेगी.

ये भी पढ़ें: बगहा के दियारा इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से डकैतों को ढूंढने में जुटी पुलिस, देखें VIDEO

बिहार में शराब माफियाओं को ढूंढेंगे निजी जासूस: विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसियां न सिर्फ अवैध देशी शराब बनाने वाले बल्कि बड़े पैमाने पर बिहार में विदेशी शराब की सप्लाई करने वाले माफियाओं तक पहुंचेगी और उसकी सूचना विभाग को देगी. इसके बदले में उनको निश्चित रकम या कमीशन ऑफर की जायेगी. पकड़े गए आरोपियों से मिली सूचना के आधार पर मिले सुरागों की भी तलाश करेगी. अधिकारी बताते हैं कि शराब कारोबारियों और बड़े तस्करों पर लगातार कारवाई की जा रही है.

बिहार में अब नहीं बच पाएंगे शराब माफिया : सरकार का मानना है कि कई बार शराब के मामले में पुलिस की संलिप्तता को देखते हुए आम लोग जानकारी होने के बावजूद सूचना देने से डरते हैं. लेकिन निजी स्तर पर जांच होने से माफियाओं तक पहुंचना और उनको स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से पकड़ना आसान हो जाएगा. बता दें कि शनिवार और रविवार को विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 18 जिलों से 1500 से अधिक लोगों को शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: BJP MLC देवेश कुमार बोले- 'मैंने कभी शराब नहीं पी, फंसाने की हो रही साजिश'

ABOUT THE AUTHOR

...view details