बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाजसेवी सार्वजनिक स्थानों पर करवा रहे हैं सैनिटाइजेशन का काम - पुलिस बूथ

अब निजी कंपनियां भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही हैं. पटना के एक निजी कंपनी के संचालक जिले के मंदिर, मस्जिद, थाने और सर्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करवाने का काम कर रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 10, 2020, 12:28 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए एक निजी कंपनी के संचालक ने सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है. जिले के कोतवाली थाना समेत सभी पुलिस बूथ, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च के साथ-साथ जितनी भी सार्वजनिक जगहें हैं, उनको सैनिटाइज करने का काम कर रही है. अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए पटना की इस कम्पनी ने ये बीड़ा उठाया है.

धार्मिक स्थलों के बाद थानों को किया जा रहा सैनिटाइज
कम्पनी ने संचालक ने बताया कि पुलिस वाले भी लगातार कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे हैं. इसलिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने के बाद हम थानों को सैनिटाइज कर रहे हैं. कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर आने लगी है. अब लगभग सभी मार्केट, मॉल, मंदिर, मस्जिद खुलने लगे हैं. लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

'लगातार चलता रहेगा सैनिटाइजेशन का काम'
संक्रमण तेजी से अपना पाव न पसार पाए, इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी के संचालक पटना में सभी धार्मिक स्थान, थाना, पुलिस बूथ को सैनिटाइज करवा रहे हैं. बुधवार को पटना के हनुमान मंदिर के साथ-साथ कोतवाली स्थित पुलिस बूथ, कोतवाली थाना, डाक बंगला चौराहा स्थित पुलिस बूथ जैसे बहुत सी जगहों को सैनिटाइज करने का काम किया गया है. साथ ही संचालक ने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा.

थाने को सैनिटाइज करता युवक

संचालक ने बताया कि पटना में सभी धार्मिक स्थल, थाना, मंदिर, मस्जिद को सैनिटाइज करवाने का काम कर रहे हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमण तेजी से न फैले और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details