पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए एक निजी कंपनी के संचालक ने सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है. जिले के कोतवाली थाना समेत सभी पुलिस बूथ, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च के साथ-साथ जितनी भी सार्वजनिक जगहें हैं, उनको सैनिटाइज करने का काम कर रही है. अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए पटना की इस कम्पनी ने ये बीड़ा उठाया है.
धार्मिक स्थलों के बाद थानों को किया जा रहा सैनिटाइज
कम्पनी ने संचालक ने बताया कि पुलिस वाले भी लगातार कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे हैं. इसलिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने के बाद हम थानों को सैनिटाइज कर रहे हैं. कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर आने लगी है. अब लगभग सभी मार्केट, मॉल, मंदिर, मस्जिद खुलने लगे हैं. लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं.