इटावा/पटनाःजिले के थाना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक प्राइवेट बस पलट गई. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं. बता दें कि बस दिल्ली से मधुबनी आ रही थी. घायल यात्रियों का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है.
दिल्ली से मधुबनी आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल - दिल्ली से मधुबनी आ रही बस पलटी
दिल्ली से मधुबनी आ रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई. जिसमें सवार 30 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है.
etawah
दिल्ली से मधुबनी आ रही बस पलटी
मामला थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का है. जहां दिल्ली से मधुबनी आ रही बस में लगभग 45 लोग सवार थे. करीब 12 बजे लखनऊ की तरफ आ रही बस 132 किलोमीटर मार्ग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
30 यात्री घायल
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ऊसराहार ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल 30 सवारियों में से 16 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.