बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेउर जेल में बंद कैदी 15 नवंबर से अपने परिजनों से कर सकेंगे सीधी मुलाकात, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन - ईटीवी बिहार

पहली बार कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत राजधानी पटना के बेउर जेल (Beur Jail) से की जा रही है. इसको करने के पीछे मकसद है कि जेल परिसर के बाहर ज्यादा भीड़ नहीं लगे. पढ़ें पूरी खबर....

बेउर जेल
बेउर जेल

By

Published : Nov 9, 2021, 12:35 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले 18 महीने से जेलों में बंद कैदियों को उनके परिजनों से सीधी मुलाकात की बंदिशों को 15 नवंबर से हटाया जा रहा है. कैदियों से मुलाकात (Meeting To Prisoners) का सिलसिला फिर से शुरू हो रहा है. 15 नवंबर से पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल (Beur Jail) के कैदी अपने परिजनों से सीधे मुलाकात कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में अंधाधुंध गोलीबारी में युवक की मौत, एक व्यवसायी जख्मी

जानकारी के मुताबिक बंदियों से मुलाकात को लेकर परिजनों को एनपीआई के पोर्टल eprisons.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जिसके बाद परिजनों को मिलने का समय ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा, उसी दिन परिजनों को कैदियों से मुलाकात कराई जाएगी. दरअसल जेल प्रशासन द्वारा अब राज्य के जेल में बंद किसी भी कैदी को अब एक हफ्ते में एक बार ही फिजिकल या वर्चुअल तरीके से मुलाकात कराई जाएगी. पहले कैदी के परिजन जब चाहे तब मिल सकते थे. यह व्यवस्था 15 नवंबर से राजधानी पटना के बेउर जेल में शुरुआत की जा रही है.

देखें वीडियो

अगर सब कुछ ठीक रहा तो बिहार के सभी जिले के जेलों में इसे जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा. मुलाकाती कक्ष में कैदियों के परिजनों को मुलाकात करने वाले को भी प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा. वेबसाइट पर परिजनों को दोनों विकल्प दिया रहेगा कि वह फिजिकल मुलाकात करना चाहते हैं या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जिस पर वह सेलेक्ट करेंगे उन्हें वो सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-बिहार के जेलों में क्षमता से 21% अधिक कैदी हैं बंद, सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का नहीं कर रही पालन

कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. जिसके पास एंड्रॉयड मोबाइल ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए नहीं होगा उन लोगों के लिए गांव में ग्राहक सेवा केंद्र की सुविधा से बुकिंग कराई जा सकती है. यह सुविधा अगर बिहार में पूर्ण रूप से लागू हो पाएगी तो बिहार पहला राज्य होगा जहां जेलों के अंदर स्लॉट बुक करके फिजिकल मुलाकात की व्यवस्था होगी. कैदियों के बीच उनके परिजनों से कोरोना का संक्रमण ना फैल सके जिसके लेकर कैदी और परिजनों के बीच ग्लास और इंटरकॉम लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details