पटना:लोक आस्था का महापर्व छठपूजा (Chhath Puja 2022) को लेकर बेउर जेल प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल प्रशासन छठ पर्व (Chhath Festival In Patna Beur Jail) कर रहे कैदियों के लिए उचित व्यवस्था की है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद 22 कैदी लोक अस्था का महापर्व छठ व्रत को कर रहे हैं. जिसमें 12 पुरुष बंदी हैं, जिसमें 2 सजावार और 10 कैदी विचारधीन हैं. वहीं 10 महिला बंदी हैं, जिसमें सजावर 4 और 6 विचारधीन शामिल हैं. कारा प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों को पूजा संबंधित सभी सामग्रियां तथा पुरुष बंदियों के लिए वस्त्र धोती, गमछा एवं महिला बंदियों के लिए साड़ी एवं पूजन सामग्री दिया गया.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
बेउर जेल में बंद कैदी कर रहे हैं छठ महापर्व :छठ महापर्व के शुभ अवसर पर कारा में बंदियों में हर्षोल्लास का माहौल है. इस अवसर पर जेल की विशेष साफ-सफाई की गई. कारा में निर्मित तालाब में सभी व्रती द्वारा डूबते हुए एवं उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा. जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छठ पर्व को लेकर जेल के अंदर बने तालाब एवं परिसर को सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. छठ पर्व को लेकर बेउर जेल में छठ कर रही वर्तियों की मदद में दूसरे कैदी भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. छठ पर्व को लेकर बेउर जेल में सफाई की पूरी व्यवस्था की गई.