पटना:राजधानी पटना में पुलिस (Liquor Accused Ran From PMCH) के रहते कैदी पीएमसीएच से फरार हो गया. पीरबहोर थाना क्षेत्र में शराब मामले में गिरफ्तार कैदी ने अपने कमर से बांधे रस्से को खोलकर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने पीरबहोर थाने में कैदी के भागने की सूचना देते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें-शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
पीएमसीएच से कैदी फरार:दरअसल, पटना के कंकड़बाग थाने (FIR Against Saurav In Kankarbagh Police Station) में प्राथमिकी दर्ज किये गये शराब मामले के अभियुक्त हिलसा निवासी सौरव को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सौरव को न्यायालय में जज के सामने उपस्थित कराने के बाद बेउर जेल भेज दिया. हालांकि सौरभ को जेल में प्रवेश के समय चिकित्सीय जांच में आंख के नीचे चोट के निशान मिले फिर जेल चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.