बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथों में हथकड़ी.. पुलिस का घेरा.. ऐसे नामांकन करने पहुंचा शख्स तो लोगों की जुट गई भीड़ - prisoner filed nomination in patna

पटना के फुलवारी शरीफ जेल में बंद एक कैदी ने पुलिस कस्टडी में ही वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया. उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी थी. दूसरे हाथ से उसने नामांकन पर्चा भरा. पढ़ें पूरी खबर...

हथकड़ी लगाकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी
हथकड़ी लगाकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

By

Published : Oct 29, 2021, 10:26 AM IST

पटनाःबिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के क्रम में सामान्य से अलग कई तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. यह मामला पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र का है, जहां हाथों में हथकड़ी लगाए पुलिस कस्टडी में पहुंचे एक कैदी ने वार्ड सदस्य पद पर नामांकन दाखिल किया.

इसे भी पढ़ें-VIDEO : हाथ में हथकड़ी और पुलिस की स्कॉर्पियो से मुखिया के लिए पर्चा भरने पहुंचा 'बुलेट बाबा'

दरअसल, पुलिस अभिरक्षा में नामांकन करने आया शख्स फतुहा प्रखंड के कोल्हर पंचायत के वार्ड नंबर-9 का सदस्य रविन्द्र कुमार है. दो महीने पहले एक फायरिंग के मामले में उसे गिरफ्तार कर धारा-307 के तहत जेल भेज दिया गया. वह फिलहाल फुलवारी शरीफ जेल में सजा काट रहा है.

जेल में रहने के बाद वह पुलिस अभिरक्षा में फतुहा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर वार्ड पार्षद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज कराया. इस दौरान रविन्द्र के समर्थक भी भारी संख्या में जमा हो गए. सभी ने उसे माला भी पहनाया और जीत की शुभकामनाएं दी. लोगों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए. बता दें कि इस दौरान वह सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ ही रहे.

इसे भी पढ़ें- 'रिवॉल्वर रानी' : इनसे मिलिए... पिस्टल खोंसकर चलती हैं, अपराधी खाते हैं खौफ

वहीं जब रविन्द्र से इस बारे में पूछा गया तो रविन्द्र ने बताया कि लोगों के कहने पर वे फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. जनता फिर से हमें वार्ड सदस्य के रूप में देखना चाहती है. वहीं, जेल जाने को लेकर कहा कि हमें विरोधियों ने फंसा दिया है. बता दें कि रविन्द्र पर कई आरोप हैं और वह फिलहाल जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details