पटना : पीएमसीएच में शराब तस्करी के आरोप में भर्ती कैदी इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. दरअसल मधुबनी में शराब तस्करी मामले में रंजीत की गिरफ्तारी की गई थी. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. लिहाजा इलाज के लिए उसे 24 जुलाई को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जहां जांच में उसकी दोनों किडनी खराब पाई गई थी.
PMCH से फरार हुआ कैदी, शराब तस्करी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी - PMCH से फरार हुआ कैदी
फरार कैदी रंजीत को नेफ्रो विभाग के आईसीयू में रखा गया था. लेकिन सोमवार देर रात शौच के बहाने आईसीयू से बाहर निकला और कुछ देर बाद वहां से भाग निकला.
![PMCH से फरार हुआ कैदी, शराब तस्करी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4120588-thumbnail-3x2-patna-1.jpg)
शौच के बहाने बाहर निकला था रंजीत
रंजीत को नेफ्रो विभाग के आईसीयू में रखा गया था. उसकी निगरानी के लिए मधुबनी पुलिस के अलावा पीएमसीएस प्रशासन देखरेख कर रहा था. लेकिन सोमवार देर रात कैदी रंजीत शौच के बहाने आईसीयू से बाहर निकला और कुछ देर बाद वहां से भाग निकला. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पहले भी कई कैदी हो चुके हैं फरार
पीएमसीएच प्रशासन की मानें तो उसकी हालत काफी गंभीर थी और उसका डायलिसिस चल रहा था. गौरतलब है कि पीएमसीएच में कैदी फरार होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पीएमसीएच से इलाज के दौरान कई कैदी फरार हो चुके हैं. हालांकि इस मामले पर मीडिया को ना ही पीएमसीएच प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है और ना ही मधुबनी पुलिस इस मामले पर कुछ भी बयान देने के लिए तैयार है.