पटना:बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएचसे एक बार फिर एक कैदी फरार हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के बेउर केंद्रीय कारा (Beur Central Jail) से पुलिस अभिरक्षा में तीन कैदियों को इलाज के लिए PMCH लाया गया था. जहां से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही फरार हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:PMCH से कैदी फरार, निगरानी के लिए 6 पुलिस कर्मी थे तैनात
पीएमसीएच से कैदी फरार:बता दें किकमल सिंह नाम का कैदी को पेट दर्द की समस्या से थी. नारकोटिक्स मामले में कमल काफी दिनों से बेऊर जेल में बंद था और शनिवार को केंद्रीय कारा बेउर से कैदी कमल को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच लाया गया था. रसीद कटवाने के दौरान सिपाही को धक्का देते हुए कैदी कमल फरार हो गया. कैदी को फरार करवाने में पीएमसीएच में दो लोग शामिल पाए गए. हालांकि, कमल को फरार कराने वाले लोगों का जब पुलिस ने पीछा किया तो दोनों गाड़ी छोड़कर भाग निकले.