पटना:जिले में एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. आरोपी को गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक से शराब मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोरोना जांच के लिए पटना के गार्डनियर अस्पताल भेजा गया था. वहीं जांच के दौरान कैदी फरार हो गए.
इस दौरान कैदी हुआ फरार
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दो कैदियों के लिए तीन होमगार्ड के जवान लगाए गए थे. वहीं दो होमगार्ड के जवान शौच के लिए चले गए थे, जिसके बाद शराब मामले में एक आरोपी होमगार्ड के एक जवान को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोरोना जांच के दौरान फरार
होमगार्ड के जवान का कहना है कि सोमवार को शराब के मामले में चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे कोरोना जांच करने के बाद जेल भेजने की तैयारी थी. लेकिन आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस की ये लापरवाही पहली बार नहीं है.
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
जिले में बीते दिनों अन्य आरोपी भी इलाज के दौरान पीएमसीएच से फरार हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सिविल कोर्ट में भी पेशी के दौरान कैदी भागने में सफल हुआ था. इसके बाबजूद भी पुलिसकर्मी इस बात को गंभीरता से लेते नजर नहीं आते है. इस घटना के बाद पुलिस भागे हुए कैदी को ढूंढने की फिराक में जुट गई है. पटना के बॉर्डर पर पुलिस फरार कैदी चंदन पर अपनी पैनी निगाह रख रही है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है.