पटना (बाढ़):जिले के बाढ़ के व्यवहार न्यायालय के पास से शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर एक कैदीभाग गया. कैदी को भागता देख पुलिस के जवानों ने शोर मचाया और उसका पीछा शुरू कर दिया. कैदी अलखनाथ रोड वाले बगीचा में जाकर छिप गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें-मधुबनी हत्याकांड: बेटी मांग रही इंसाफ, पत्नी के भी नहीं रुक रहे आंसू, अब आगे क्या?
हथकड़ी और रस्सा के साथ भागा था कैदी
घोसवरी थाना की पुलिस तीन कैदियों को पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लेकर आई थी. गेट के पास जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी वैसे ही एक कैदी हथकड़ी और रस्से के साथ फरार हो गया. कैदी नीमचक गांव का रहने वाला है. उसका नाम व्यास यादव है.
कैदी का इंतजार कर रही थी बाढ़ पुलिस
घोसवरी थाना की पुलिस ने गोसाईगांव से व्यास को गिरफ्तार किया था. उसे बाढ़ पुलिस को सुपुर्द करना था. इसी क्रम में जब घोसवरी थाना की पुलिस कैदी व्यास यादव को बिना नंबर वाली स्कार्पियो गाड़ी से बाढ़ व्यवहार न्यायालय के पास पहुंची. वहां बाढ़ की पुलिस कैदी का इंतजार कर रही थी.
जंगल में पकड़ा गया कैदी
इसी दौरान हथकड़ी सहित कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और गंगा घाट की तरफ भाग गया. बाढ़ और घोसबरी पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए फरार कैदी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की कवायद शुरू कर दी. कैदी को कचहरी गंगा घाट की तरफ जंगल में पकड़ लिया गया. कैदी व्यास यादव के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, हथियार दिखाकर भयभीत करने और फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें-बेतियाः थाने में बंद युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों के उड़े होश