बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'

बिहार के राजधानी पटना में फरार कैदी (Death Of Prisoner) का पुनपुन नदी (Punpun River) से शव बरादम (Dead Body Recovered) हुआ है. इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, विधायक गोपाल रविदास (MLA Gopal Ravidas) ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

Prisoner dies due to drowning in Punpun river in Patna
Prisoner dies due to drowning in Punpun river in Patna

By

Published : Jul 26, 2021, 9:18 PM IST

पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से खाकी पर गंभीर आरोप लगे है. मामला पुनपुन थाना (Punpun Police Station) का है. यहां एक मामले में गिरफ्तार युवक हाजत से फरार होने के क्रम में नदी में छलांग लगा दिया. जिससे उसकी मौत (Death Of Prisoner) हो गई है. इस घटना के बाद मतृक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप (Police Accused Of Murder) लगाया है. वहीं, इस मामले में विधायक गोपाल रविदास (MLA Gopal Ravidas) ने पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें -Patna Crime News: 'बदमाशों ने पहले चाकू मारा, जान बचाने के लिए भागा तो गोली मारकर की हत्या'

मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी कृष्णा चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. पूरे मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि थाना में बंद गोलू कुमार की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. परिजन लगातार आलाधिकारियों को थाना में आकर पूरे मामले की जांच करने पर अड़े हुए हैं.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात पुलिस ने जट डुमरी गांव से एक मामले में गोलू को गिरफ्तार कर पुनपुन थाना में बंद कर दिया था. जिसके बाद कैदी ने सोमवार की सुबह शौच करने के दरमियान भागने क्रम में नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद मतृक के परिजनों ने थाने में करीब 8 घंटे तक हंगामा किया. साथ ही परिजनों ने पुनपुन थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाने के ही अधिकारियों ने उसकी हत्या की है. मामला को दूसरा रूप देने के लिए शव को हत्या कर पुनपुन नदी में फेक दिया है. फिलहाल, इस विषय पर अभी पुलिस कुछ भी कहने से मना कर रही है.

वहीं, फुलवारी विधानसभा से विधायक गोपाल रविदास ने इस पूरे मामले को विधानसभा सत्र में उठाने को कहा है. साथ ही उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोनों पुलिस पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें -

पति की हत्या कर थाने पहुंची पत्नी, बोली- देखिए ना किसी ने चाकू घोंपकर मार डाला

Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details