पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से खाकी पर गंभीर आरोप लगे है. मामला पुनपुन थाना (Punpun Police Station) का है. यहां एक मामले में गिरफ्तार युवक हाजत से फरार होने के क्रम में नदी में छलांग लगा दिया. जिससे उसकी मौत (Death Of Prisoner) हो गई है. इस घटना के बाद मतृक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप (Police Accused Of Murder) लगाया है. वहीं, इस मामले में विधायक गोपाल रविदास (MLA Gopal Ravidas) ने पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें -Patna Crime News: 'बदमाशों ने पहले चाकू मारा, जान बचाने के लिए भागा तो गोली मारकर की हत्या'
मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी कृष्णा चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. पूरे मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि थाना में बंद गोलू कुमार की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. परिजन लगातार आलाधिकारियों को थाना में आकर पूरे मामले की जांच करने पर अड़े हुए हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात पुलिस ने जट डुमरी गांव से एक मामले में गोलू को गिरफ्तार कर पुनपुन थाना में बंद कर दिया था. जिसके बाद कैदी ने सोमवार की सुबह शौच करने के दरमियान भागने क्रम में नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई.