बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डेंगू पर बोले प्रधान सचिव, 75 टीमें कर रही काम, चिंता की बात नहीं - राजेंद्र नगर में डेंगू मरीजों की संख्या सबसे अधिक

प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि स्थिति चिंताजनक नहीं है, क्योंकि पिछले साल 2200 से अधिक मरीज आए थे. सरकार डेंगू को लेकर पूरी तरह सतर्क है.

संजय कुमार, प्रधान सचिव

By

Published : Oct 15, 2019, 10:33 AM IST

पटना: राजधानी में जलजमाव की समस्या अभी खत्म नहीं हुई कि संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. रोजाना डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का भी कहना है कि 2 दिन में 100 से अधिक मरीज डेंगू के आये हैं.

प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि स्थिति चिंताजनक नहीं है क्योंकि पिछले साल 2200 से अधिक मरीज आए थे. सरकार डेंगू को लेकर पूरी तरह सतर्क है. 75 से अधिक सरकारी टीम काम कर रही है. उन्होंने लोगों को अपने स्तर से एहतियात बरतने को कहा है. प्रधान सचिव ने डेंगू से एक भी मौत की पुष्टि नहीं की.

प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी जानकारी

बेहतर सुविधा का दावा कर रहा विभाग
डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने से विभाग की चिंता बढ़ गई है. एक तरह जहां सरकार अस्पतालों में सुविधा के दावे कर रही है. वहीं, मरीज इसके ठीक विपरीत बयान दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि अब तक 1300 से 1400 मरीज डेंगू के सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. सभी मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस: 'जांता सत्तू' तैयार कर गया की ये महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी

जल निकासी हुई लेकिन समस्या टली नहीं
जलजमाव वाले इलाके जहां से अब जल की निकासी हो गई है उनमें से कंकड़बाग और राजेंद्र नगर में डेंगू मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. हालांकि सरकार की तरफ से दावा है कि इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छिड़काव और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद अब तक डेंगू मरीजों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details