बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव पर मुंह छुपाते नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने पत्रकार को निकलवाया बाहर - principal secretary

ई़टीवी के संवाददाता नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से जानकारी लेने की कोशिश की, तो जल पार्षद कैम्पस में मौजूद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने अपने विभाग की नाकामी छुपाने के लिए संवाददाता को कार्यालय से बाहर निकाल दिया.

राजधानी में अभी भी कई इलाकों में है जलजमाव

By

Published : Oct 6, 2019, 8:38 AM IST

पटना: राजधानी में हुई बारिश से निचले इलाकों में जमा पानी को धीरे-धीरे अब निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी भी राजेन्द्र नगर के कुछ इलाके जलमग्न हैं. वहां अभी भी कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरा है. इसको लेकर जब ई़टीवी के संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से जानकारी लेने की कोशिश की, तो जल पार्षद कैम्पस में मौजूद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने संवाददाता को कार्यालय से बाहर निकाल दिया.

राजधानी में लगा जलजमाव

राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में अभी भी है पानी
दरअसल संवाददाता चैतन्य प्रसाद से ये जानना चाहते थे कि आखिर बारिश के इतने दिनों बाद भी राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में बारिश का जमा पानी क्यों नहीं निकल पाया है. लेकिन सवाल सुनने से पहले ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव कैमरा देखकर भागने लगे और जल परिषद कार्यालय से संवाददाता को बाहर निकलवा दिया.

राजधानी में जलजमाव की समस्या पर रिर्पोट

पानी से आ रही है गंदी बदबू
गौरतलब है कि बारिश के इतने दिनों बाद भी राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों से बारिश का पानी नहीं निकला है. धीरे-धीरे जमा पानी काला हो गया है और इस पानी से गंदी बदबू आ रही है. इसको लेकर इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है और कहीं ना कहीं निगम के अधिकारी हो या फिर नगर विकास परिषद के प्रधान सचिव अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मीडिया के कैमरों से भागते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details