बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खनन एवं भूतत्व विभाग ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है अवैध बालू खनन - खनन एवं भूतत्व विभाग ने लिखा पत्र

बिहार में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए खनन एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बिहार के डीजीपी से सख्ती बरतने को लेकर पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि संभवतः पुलिस की मिलीभगत से अवैध बालू खनन हो रहा है.

अवैध बालू खनन
अवैध बालू खनन

By

Published : May 18, 2021, 12:03 PM IST

पटना: बिहार में अवैध बालू खनन का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है. भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने अवैध बालू खनन तत्काल रोकने को लेकर बिहार के डीजीपी को पत्र लिखा है. इस पत्र द्वारा डीजीपी को अवगत कराया गया है कि पुलिस की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन हो रहा है. उसे रोका जाए.

यह भी पढ़ें- नौबतपुर में बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान कई ट्रैक्टर जब्त

मुख्य सचिव को भी भेजी गई है पत्र की कॉपी
खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की सूचनाएं मिल रही हैं. पुलिस की मिलीभगत से स्कॉर्ट कर अवैध बालू खनन वाहनों को पार करवाया जाता है. ऐसे में खनन विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा लिखे गए पत्र की एक कॉपी बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव को भेजी गई है.

डीजीपी बिहार

बालू बंदोबस्तियों ने बंद किया खनन
पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास जिले के बालू बंदोबस्त धारियों ने 1 मई से बालू का खनन बंद कर दिया है. ऐसे में आशंका है कि अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है. खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है कि कोई भी अवैध खनन किया जा सके. अवैध खनन और उसके परिवहन पर तत्काल रोक के लिए 7 मई को ही सभी डीएम और एसपी को पत्र लिखा गया था.

यह भी पढ़ें- रोहतासः अवैध खनन कर निकाले गए 8 हजार CFT बालू प्रशासन ने किया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details