बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज- जल्द होगी पार्टी के नए संगठन की घोषणा - बिहार सरकार के गतिविधि

पटना में लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के नए संगठन की घोषणा जल्द होगी. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि किसानों से वार्ता कर केंद्र सरकार जल्द समस्या का समाधान करेगी.

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज

By

Published : Dec 10, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:24 PM IST

पटना: लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि बहुत जल्द लोजपा के संगठन का विस्तार का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कई नए लोग लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़े हुए थे. निश्चित तौर पर उन्हें भी पार्टी में दायित्व देना है. यही कारण है कि सभी कमेटियां फिलहाल भंग कर दी गई है.

'बढ़ते अपराध पर लगे लगाम'
साथ ही उन्होंने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि वह बिहार में बढ़ रहे अपराध को देखें और इस पर विराम लगाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि पहले 6 महीने तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल को देखेंगे. उसके बाद ही सरकार को लेकर किसी भी तरह की बातें हम लोग करेंगे.

पार्टी के नए संगठन की घोषणा जल्द- प्रिंस राज

'किसानों की मांग पर सकारात्मक बात'
प्रिंस राज ने देश में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही किसानों की मांग पर सकारात्मक बात हो जाएगी. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज आज बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और बिहार सरकार के गतिविधि पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए साथ ही जब उनसे पूछा गया कि किसान की मांग जायज है या नहीं, इस पर भी वो बचते नजर आये.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details