पटना:स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के दिन 20 अक्टूबर को पटना स्थित उनके एसकेपुरी आवास पर होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए लोजपा की ओर से देशभर के नेताओं को आमंत्रण भेजा जा रहा है. इसी क्रम में चिराग पासवान के छोटे भाई प्रिंस राज स्व. पासवान यानी अपने चाचा के श्राद्धकर्म का आमंत्रण देने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे. मौके पर प्रिंस राज ने कहा कि किसी प्रकार की कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है.
पटना: राबड़ी आवास पहुंच LJP नेता प्रिंस राज ने दिया श्राद्धकर्म का निमंत्रण - रामविलास पासवान का निधन
मंगलवार को दिवंगत नेता रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म भोज उनके पटना स्थित आवास पर होगा. इसके लिए लोजपा की ओर से प्रदेश के वरीय नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्रियों और सांसदों को भी आमंत्रण दिया गया है.
पटना में होगा ब्रह्मभोज
बता दें कि रविवार को लोजपा संस्थापक नेता का दर्शकर्म राजधानी स्थित दीघा के जनार्दन घाट पर पूरे रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था. इस दौरान लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके सभी छोटे भाईयों ने घाट पर ही मुंडन करवाया था. इसके बाद बीते सोमवार को स्व. पासवान के पैतृक गांव खगड़िया में ब्रह्मभोज हुआ था. मंगलवार को दिवंगत नेता का श्राद्धकर्म भोज उनके पटना स्थित आवास पर होगा. इसके लिए लोजपा की ओर से प्रदेश के वरीय नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्रियों और सांसदों को भी आमंत्रण दिया गया है.
लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन बीते 8 अक्टूबर को दिल्ली स्थित एक अस्पताल में 74 वर्ष की आयु में हो गया था. लोजपा के संस्थापक और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री स्व. पासवान हार्ट संबंधित बीमारी के कारण लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी.