बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP एनडीए में रहेगी या महागठबंधन में जाएगी इसपर से सस्पेंस अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा- प्रिंस राज पासवान - बिहार इलेक्शन 2020

प्रिंस राज पासवान ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. 94 सीटों की बूथ लिस्ट चिराग पासवान को सौंप दी गई है. शेष 149 सीटों की बूथ लिस्ट भी जल्द ही दे दी जाएगी.

प्रिंस राज
प्रिंस राज

By

Published : Jul 10, 2020, 12:26 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 2:59 AM IST

नई दिल्लीः एलजेपी के बिहार अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 94 विधानसभा सीटों की बूथ लिस्ट हम लोगों ने चिराग पासवान को सौंप दी है, आने वाले दिनों में 149 विधानसभा सीटों की बूथ लिस्ट भी सौंप दी जाएगी.

प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा एनडीए में रहेगी या महागठबंधन में जाएगी इस पर सस्पेंस अब जल्द समाप्त हो जाएगा, हमारे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मिशन का जो भी दल सपोर्ट करेगा हम उसके साथ हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार भर में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा जब थे तो जनता ने उन्हें कई तरह की समस्याएं बताई और उन मुद्दों को पार्टी ने बिहार सरकार के समक्ष उठाने का काम किया है.

'42 सीटों से कम मंजूर नहीं'
एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में हम लोग 42 सीटों पर लड़े थे. इसलिए इस बार भी उतनी सीटों पर ही लड़ेंगे, 42 सीट से कम लेने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर एलजेपी की तैयारी है. इनमें से जितनी सीटों पर लड़नी होगी पार्टी लड़ेगी, बाकी सीटों पर सहयोगी दलों की मदद करेंगे

प्रिंस राज पासवान से ईटीवी की खास बातचीत

चिराग ही लेंगे अंतिम फैसला
बता दें चिराग पासवान चाहते हैं कि एनडीए में रहकर लोजपा 43 सीटों पर चुनाव लड़े, यह भी चाहते हैं कि लोजपा के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल किया जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मनसा है कि राज्यपाल कोटे से एलजेपी के 2 उम्मीदवारों को विधान परिषद भेजा जाए. एनडीए में जेडीयू को ज्यादा तरजीह मिलने से चिराग नाराज हैं. कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. एनडीए में अभी सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है. लोजपा का अगला बड़ा कदम क्या होगा इसका सबको इंतजार है. लोजपा को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से भी ऑफर आ चुका है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी कहा है कि गठबंधन को लेकर चिराग पासवान जो भी निर्णय लेंगे पूरी पार्टी उसका समर्थन करेगी

Last Updated : Jul 10, 2020, 2:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details