बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 'जुमलों और झूठ की बारिश का है यह आखिरी साल' मुबारक हो INDIA' पटना में लगाया गया पोस्टर

देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन इस दिन भी बिहार में पोस्टरबाजी की राजनीति रुक नहीं रही है. बिहार विधानसभा के पास और आर ब्लॉक के इलाके में एक पोस्टर लगाया गया है. माना जा रहा है कि महागठबंधन कार्यकर्ताओं की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है 'लाल किले की प्राचीर से जुमलों और झूठ की बारिश का है यह आखिरी साल' मुबारक हो INDIA.

posters in Patna
posters in Patna

By

Published : Aug 15, 2023, 1:18 PM IST

पटना में लगाया गया पोस्टर

पटना: लोकसभा का चुनाव नजदीक है, ऐसे में मौका चाहे कोई भी हो विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है. दरअसल महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी का आखिरी बार बतौर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर रहे हैं. वहीं अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है.

पढ़ें- Congress Poster Politics: कांग्रेस के सवाल का जवाब दीजिए और जीतिये 2 करोड़... जानें सवाल

पटना में लगाया गया पोस्टर: बिहार विधानसभा के पास और आर ब्लॉक के इलाके में एक पोस्टर लगाया गया है. माना जा रहा है कि महागठबंधन कार्यकर्ताओं की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है 'लाल किले की प्राचीर से जुमलों और झूठ की बारिश का है यह आखिरी साल' मुबारक हो INDIA.

पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला जारी: प्रदेश में महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी का यह आखरी साल है, जब वह लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर रहे हैं. लालू यादव ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी लाल किले से ध्वजारोहण नहीं करेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा है कि देश की जनता केंद्र सरकार के खिलाफ है और 2024 में नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं आएंगे और लाल किले से ध्वजारोहण नहीं करेंगे.

कांग्रेस का बड़ा दावा:वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कहा है कि नरेंद्र मोदी इस बार लाल किले के प्राचीर से आखरी बार झंडा फहरा रहे हैं. 2024 में वह देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. उनकी जगह दूसरा कोई झंडा फहराएगा. 2024 में झंडा कौन फहराएगा इस सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि वह एस्ट्रोलॉजर नहीं है कि बता देंगे कौन फहराएगा, लेकिन इतना तय है कि नरेंद्र मोदी नहीं फहराएंगे और इंडिया गठबंधन का ही कोई प्रधानमंत्री 2024 में लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण करेगा.

बीजेपी का भी पलटवार: अब देखना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस पोस्टर बाजी की राजनीति पर भाजपा की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है. हालांकि 2024 में नरेंद्र मोदी के झंडा नहीं फहराने के विपक्ष के दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव जो नीतीश कुमार की कृपा से बिहार में मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं, उनकी बातों का जवाब देने से क्या फायदा है. नरेंद्र मोदी ने 10 बार लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया है. 2024 में नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनकर आएंगे और लाल किले के प्राचीर से विकास की गाथा को बयान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details