पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. 15 जून से 14 जुलाई के बीच सिर्फ एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया गया है. इस बीच दिसंबर में सीटेट पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन में मौका देने की मांग कर रहे थे. जिसे शिक्षा विभाग ने अस्वीकार कर दिया है.
नियोजन में आवेदन का मौका
बता दें पटना हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक एनआईओएस-डीएलएड शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन में आवेदन का मौका दिया गया है. शिक्षा विभाग ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि सिर्फ जुलाई 2019 में सीटेट पास एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों को छठे चरण के नियोजन में आवेदन का मौका मिलेगा. इसके बाद लगातार दिसंबर में सीटेट पास करने वाले एनआईओएस डीएलएड शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें भी आवेदन करने का मौका देने की मांग कर रहे थे.
सोमवार को जारी किया गया आदेश
इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक नया आदेश जारी किया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थी के लिए छठे चरण के नियोजन में अनिवार्य शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने की तिथि 23 नवंबर 2019 है. इस प्रकार निर्धारित तिथि के पूर्व एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को ही आवेदन देने का अवसर दिया गया है. इसलिए दिसंबर 2019 में सीटेट पास अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन में भाग लेने की अनुमति नहीं है.
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेस 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन
एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को 15 जून से 14 जुलाई के बीच आवेदन जमा करना है. इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. 31 अगस्त तक प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने रखा है. बता दें छठे चरण में करीब 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन शिक्षा विभाग करेगी.