बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्राथमिक शिक्षक नियोजन शेड्यूल में बदलाव, अब इन तारीखों को होगी काउंसलिंग - शिक्षा विभाग बिहार सरकार

प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Niyojan) के लिए होने वाली काउंसलिंग की तारीख में बदलाव हुआ है. 5 जुलाई और 7 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग 2 दिन होगी. 12 जुलाई को काउंसलिंग पहले की तरह होगी.

primary teacher niyojan
प्राथमिक शिक्षक नियोजन

By

Published : Jun 29, 2021, 8:20 PM IST

पटना:प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Niyojan) प्रक्रिया में काउंसलिंग की तारीख में बदलाव हुआ है. शिक्षक अभ्यर्थियों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अब 5 जुलाई और 7 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग 2 दिन होगी. 12 जुलाई को एक दिन में काउंसलिंग पहले की तरह होगी.

यह भी पढ़ें-STET अभ्यार्थियों ने रेणु देवी के आवास का किया घेराव, कहा- महिलाओं के साथ नीतीश सरकार कर रही अन्याय

फूंक-फूंक कर कदम रख रहा शिक्षा विभाग
पहले की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में धांधली को देखते हुए इस बार शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. विभाग दावा कर रहा है कि इस बार किसी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने ऐसे नियोजन इकाई की संख्या जारी की है जहां जुलाई में काउंसलिंग होगी. बाकी जगहों पर अगस्त में काउंसलिंग होगी, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं.

असमंजस में थे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन के दौरान जब वे काउंसलिंग के लिए जाएंगे तो कक्षा 6 से 8 के लिए काउंसलिंग कब होगी और कैसे होगी. कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग की क्या व्यवस्था होगी.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि जितने भी लोग फर्जी तरीके से आवेदन देकर नियोजन प्रक्रिया में शामिल होने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया पर वह नजर रखेंगे.

नगर निकाय काउंसलिंग:शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की डेट में सुधार करते हुए नगर निकायों में नियोजन (कक्षा 6 से 8) के लिए 5 जुलाई की डेट निर्धारित की है. कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई को होगी.

प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसलिंग:कक्षा 6 से 8 के लिए प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसलिंग 7 जुलाई को होगी. कक्षा 1 से 5 के लिए प्रखंड नियोजन इकाइयों में 8 जुलाई को काउंसलिंग होगी.

पंचायत नियोजन इकाई में काउंसलिंग:12 जुलाई को पंचायतों में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होगी.

कितने नगर निकाय में 5 जुलाई को होगी काउंसलिंग (कक्षा 6-8)?

  • नगर निगम नियोजन इकाई-2
  • नगर परिषद नियोजन इकाई- 23
  • नगर पंचायत नियोजन इकाई- 49

कितने नगर निकाय में 5 जुलाई को होगी काउंसलिंग (कक्षा 1-5)?

  • नगर निगम नियोजन इकाई- 2
  • नगर परिषद नियोजन इकाई- 23
  • नगर पंचायत नियोजन इकाई- 49

कितने प्रखंड में 7 जुलाई को होगी काउंसलिंग (कक्षा 6-8)?

  • प्रखंड नियोजन इकाई- 115

कितने प्रखंड में 8 जुलाई को होगी काउंसलिंग (कक्षा 1-5)?

  • प्रखंड नियोजन इकाई 115

12 जुलाई को वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसलिंग

  • 6175 पंचायतों में काउंसलिंग होगी (क्योंकि 309 पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है)

प्रमुख बातें

  • प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 90762 शिक्षकों की बहाली होनी है.
  • काउंसलिंग शेड्यूल में आंशिक बदलाव करते हुए अब 5 और 6 जुलाई को नगर निकाय की काउंसलिंग होगी.
  • 7 और 8 जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाई में काउंसलिंग होगी.
  • पंचायत नियोजन इकाई में 12 जुलाई को ही काउंसलिंग होगी.
  • जब तक पूरी 90762 सीटें नहीं भर जाती तब तक नियोजन की प्रक्रिया जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-बोले शिक्षा मंत्री: STET अभ्यर्थियों को कुछ लोग कर रहे गुमराह, पात्रता हमेशा रहेगी बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details