पटनाः राजधानी के मुख्य सचिवालय में तकरीबन 8 महीने पहले एक सचिवालय कर्मी की हृदयाघात से मौत हो गई थी. जिसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सचिवालय परिसर में एक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आदेश दिया था. सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की तैयारी पूरी कर ली गई है.
बता दें कि मुख्य सचिवालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं था. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 24 अक्टूबर इसकी शुरुआत की जा रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने इसका जायजा लिया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक दो डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा आंखों की समस्याओं को भी देखने के लिए टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे. पैथोलौजिकल जांच से लेकर 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा मौजूद रहेगी. दूसरी तरफ वीपी, शुगर, कैंसर के मरीजों का स्क्रीनिंग भी किया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त संख्या में दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है.