बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सर पुलिस ने कहा छठ बाद भगवान मिल जाएंगे, अब मेरे ऊपर 6 मुकदमा कर दिया' - law and order in bihar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज फिर जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. आज 200 लोगों की शिकायतें सुनने और उसका ऑन द स्पॉट समाधान करने का कार्यक्रम है. जनता दरबार में एक पुजारी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भगवान की प्राचीन मूर्ति चोरी हो गई मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की तो उल्टे मुझे ही फंसा दिया गया. पढ़िए पूरी खबर..

cm janta darbar bihar
cm janta darbar bihar

By

Published : Sep 6, 2021, 12:52 PM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार(Janta Darbar) में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में एक पुजारी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और उसने कहा कि महोदय आज से डेढ़ साल पहले मंदिर से भगवान की लगभग 200 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई. इसको लेकर वहां के सीओ को हमने आवेदन दिया. सीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए कह दिया लेकिन इसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें-'मेरे पति की हत्या कर दी गई, आपकी पुलिस कुछ नहीं कर रही..' सीएम बोले- जाइये मामला DGP को दे रहे हैं

पुलिस की कार्रवाई नहीं होने के कारण हम धरने पर बैठ गए. पंडित ने कहा कि उसके बाद पुलिस आई और उसने कहा कि आप अपना धरना खत्म करिए और छठ के बाद भगवान आपको मिल जाएंगे. लेकिन छठ पूजा बीत जाने के बाद जब हम थाना गए तो थाने के लोग दूसरी ही बातें कहने लगे.

देखें वीडियो

लगातार जब हम थाने में इस बात को उठाने लगे तो थाना हमारे ऊपर एफआईआर करना शुरू किया भगवान तो हमें नहीं मिले लेकिन मेरे ऊपर 6 एफआईआर हो गये.- फरियादी

पूरे मामले को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत उसे डीजीपी को देखने के लिए निर्देश दिया है. लेकिन यह भी बड़ा अजीब मामला है बिहार पुलिस को इस बात का अंदाजा रहता है कि भगवान कब मिल जाएंगे.

सीएम नीतीश आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं. कोरोना महामारी (Corona Pandemic)के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को बुलाने के निर्देश दे रखे हैं और 200 के आसपास ही लोग जनता दरबार कार्यक्रम में बुलाए जा रहे हैं. जिन्हें जनता दरबार में बुलाया जा रहा है, उनका कोरोना टेस्ट करने के साथ उनका वैक्सीनेशन भी किया जएगा. जनता दरबार में आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और फिर जिला प्रशासन की टीम उन्हें लेकर जनता दरबार पहुंचती है.

6 सितंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए विशेष हॉल में ये कार्यक्रम हो रहा है. जिसमें संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ऑन द स्पॉट लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. जनता दरबार में इस बार कोरोना गाइडलाइन का खास ध्यान रखा गया है.

हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चेयर लगाए गए हैं. हॉल के बाहर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था है. मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. इसे http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-'एक तरफ चल रही CID जांच और दो साल में दो बार मुझे मारी गयी गोली'

यह भी पढ़ें-'आपकी नल जल की योजना हमारे घर तक नहीं पहुंची...कुछ कीजिए', सीएम नीतीश बोले- फोन लगाओ

यह भी पढ़ें- CM के 'जनता दरबार' पहुंचे अयांश के माता-पिता, 16 करोड़ का एक इंजेक्‍शन बचा सकता है जान

यह भी पढ़ें-CM नीतीश के सामने रो पड़ा शख्स, कहा- 'बहुत कष्ट में हैं सर...लोग कहते हैं नेतागिरी करता है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details