कोरोना संकट के बीच अचानक से बढ़ गए फलों के दाम, ये है वजह - Increased demand for fruits
कोरोना संक्रमण अब काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना केस मिल रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रख रहे हैं. दवाइयों से बचने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों की डिमांड भी इन दिनों काफी बढ़ गई है, डिमांड बढ़ने के साथ ही फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
पटना
By
Published : Apr 25, 2021, 6:57 PM IST
पटना:कोरोना के खिलाफ जंग में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन कर रहे हैं. जिसके कारण बाजार में फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. ईटीवी भारत ने पटना के इनकम टैक्स स्थित फल बाजार का मुआयना किया और वहां पर दुकानदारों से बातचीत की तो दुकानदारों ने बताया कि विटामिन सी युक्त फलों की मांग काफी बढ़ गई है. लोग संतरा, मौसमी, कीवी और सेव का इस्तेमाल काफी अधिक कर रहे हैं.
''मंडी में फलों की सप्लाई काफी कम है. जिस वजह से रेट में काफी अधिक उछाल आया है. डिमांड इतनी अधिक बढ़ गई है कि अब लगता है कि सप्लाई करना मुश्किल है. संतरे का सीजन खत्म हो चुका है, इसलिए अब स्टोर में रखे हुए फल बाजार में आ रहे हैं. संतरा अब 200 रु./किलो होलसेल में मिल रहा है और उसी रेट में हम बेच रहे हैं. कीवी पहले 80 से 100 रुपए में मिलता था, लेकिन अब उसकी कीमत 200 रुपए हो गई है.''- सनी कुमार, फल विक्रेता
फल विक्रेता
फलों की बढ़ी डिमांड फलों की सप्लाई काफी कम हो गई है और डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है. कई बार तो फल खत्म हो जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग खरीदने आ रहे हैं. यही कारण है कि अब इन फलों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. फल खरीदने आए लोगों ने बताया कि दवाई खाने से ज्यादा अच्छा है कि हम फल का सेवन करें. इम्युनिटी बरकरार रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का इस्तेमाल हम ज्यादा कर रहे हैं.
फलों के दाम में उछाल बता दें कि रमजान का महीना है और कोरोना संक्रमणजिस तरीके से तेजी से फैल रहा है, लोग बचने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं. यही कारण है कि लगातार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.