पटना: बिहार में अब CNG गैस की कीमतें भी पेट्रोल-डीजल की राह पर चलने लगी हैं. पटना में गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में पांच रुपये की बढ़ोतरी (Price increase In Cng And Png In Bihar) हुई है. गैस की नई दरें शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- केंद्र के बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
रूस और यूक्रेन वार का पड़ा असरः नई कीमतों के मुताबिक, पटना में सीएनजी की कीमत 72.96 रुपये से बढ़कर अब 77.96 रुपये प्रतिकिलो हो गयी है. जबकि पीएनजी की कीमत 39.87 रुपये से बढ़कर 44.87 रुपये प्रति एससीएम हो गयी है. जानकार की मानें तो रूस और यूक्रेन का असर क्रूड के साथ-साथ नेचुरल गैस पर दिखने लगा है. रूस क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस का बड़ा प्रोडक्शन प्लेयर है. नेचुरल गैस की कुल सप्लाई का 20-30 फीसदी रूस भेजता है.
तीन साल पहले से पटना में सीएनजीः पटना में CNG गैस 17 फरवरी 2019 से मिल रहा है. फरवरी में इसकी कीमत 67 रुपए थी. 22 मार्च को पटना में यह 70 रुपए किलो मिल रहा था. इसके बाद सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये 96 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 72.96 रुपये हो गई. अब एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की वृद्धि की गई है.