बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल, डीजल के बाद PNG और CNG भी महंगा, देख लीजिए नई रेट लिस्ट - कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

पेट्रोल (Petrol rate hike), डीजल (diesel rate hike), एलपीजी (LPG rate hike) के बाद पीएनजी (PNG rate hike) और सीएनजी (CNG rate hike) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. पटना वालों पर सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी रेट का बोझ परेशान करेगा. देख लीजिए नई रेट लिस्ट

सीएनजी पीएनजी का रेट बढ़ा
सीएनजी पीएनजी का रेट बढ़ा

By

Published : Apr 15, 2022, 10:44 PM IST

पटना: बिहार में अब CNG गैस की कीमतें भी पेट्रोल-डीजल की राह पर चलने लगी हैं. पटना में गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में पांच रुपये की बढ़ोतरी (Price increase In Cng And Png In Bihar) हुई है. गैस की नई दरें शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें- केंद्र के बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

रूस और यूक्रेन वार का पड़ा असरः नई कीमतों के मुताबिक, पटना में सीएनजी की कीमत 72.96 रुपये से बढ़कर अब 77.96 रुपये प्रतिकिलो हो गयी है. जबकि पीएनजी की कीमत 39.87 रुपये से बढ़कर 44.87 रुपये प्रति एससीएम हो गयी है. जानकार की मानें तो रूस और यूक्रेन का असर क्रूड के साथ-साथ नेचुरल गैस पर दिखने लगा है. रूस क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस का बड़ा प्रोडक्शन प्लेयर है. नेचुरल गैस की कुल सप्लाई का 20-30 फीसदी रूस भेजता है.

तीन साल पहले से पटना में सीएनजीः पटना में CNG गैस 17 फरवरी 2019 से मिल रहा है. फरवरी में इसकी कीमत 67 रुपए थी. 22 मार्च को पटना में यह 70 रुपए किलो मिल रहा था. इसके बाद सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये 96 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 72.96 रुपये हो गई. अब एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की वृद्धि की गई है.

सीएनजी वाहनों की बढ़ी है मांगः बता दें कि राजधानी में सीएनजी वाहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. फिलहाल पटना में करीब 17000 आटो और 70 सिटी बसें सीएनजी से चल रही हैं. सीएनजी वाहनों के बढ़ने से शहर में प्रदूषण भी कम होने की बात कही जा रही है. पटना के रुकुनपुरा बेली रोड स्थित ऑटो केयर, टोल प्लाजा के पास सिटी फ्यूल, ट्रांसपोर्ट नगर में सोनाली पेट्रोल पंप के पास, बेली रोड में रघुनाथ, बहादुरपुर, दीदारगंज, बिहटा के विवेक पेट्रोलियम, दीघा नासरीगंज के सजीव पेट्रोलियम, मसौढी के बीपीसीएल और बख्तियारपुर के सविता पेट्रोलियम के पास सीएन स्टेशन की सुविधा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- राजधानी की सड़कों पर नहीं चलेगी डीजल मिनी बस, CNG में कन्वर्ट कराने या नई बस खरीदने के आदेश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details