पटना:रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा नेता आक्रमक हैं और पार्टी की ओर से तमाम नेता मैदान में उतर आए हैं. घटनाक्रम के बाद जदयू पूरी तरह बचाव की मुद्रा में हैं. जानकार पूरे घटनाक्रम को प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा करार दे रहे हैं.
रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद भाजपा नेताओं ने चौतरफा हमला बोल दिया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत तमाम नेताओं ने विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया.
जदयू नेताओं के तेवर तल्ख
अरुणाचल प्रदेश में सभी नेताओं ने पाला बदला तो, बिहार में घमासान मच गया और जदयू नेताओं के तेवर तल्ख हो गए. मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के लिए होने वाले मनोनयन को लेकर जदयू खेमे से बराबरी पर समझौते के लिए दबाव बनाया जाने लगा. पूरे प्रकरण के बाद बीजेपी के नेता बचाव की मुद्रा में थे.
"रूपेश सिंह हत्याकांड प्रशासन और सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. जो कोई भी दोषी है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए"- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता
सरकार के सामने बड़ी चुनौती
भाजपा नेताओं के आक्रमक तेवर से जदयू खेमे में बेचैनी है और जदयू नेता फिलहाल बचाव की मुद्रा में है. गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास है. ऐसे में रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. भाजपा और जदयू के बीच राजनीतिक दांव-पेंच जारी है. जदयू जहां अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद हमलावर थे. वहीं विधि-व्यवस्था के सवाल पर भाजपा नेता आक्रामक हैं.
"सुशासन और विधि-व्यवस्था सरकार के यूएसपी में शामिल है. रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सरकार गंभीर है. नीतीश कुमार ने खुद संज्ञान लिया है. बीजेपी नेताओं की तल्खी हमारे समझ से परे है"-संजय झा, जदयू नेता
ये भी पढ़ें:बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार पर जमकर बरसे पप्पू यादव, कहा- बिहार में अमंगल ही अमंगल
बिहार में दबाव की राजनीति
राजनीतिक विश्लेषक ललन सिंह का मानना है कि राज्यपाल कोटे से होने वाले एमएलसी मनोनयन और कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनों दल बढ़त बनाने के लिए दबाव की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा पहले ही गृह विभाग को लेकर दिलचस्पी दिखा चुकी है. अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद भाजपा नेताओं ने बढ़त बनाने के लिए रूपेश सिंह हत्याकांड मामले को लेकर आक्रामकता दिखाई है.