बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC EXAM 2023: 68वीं की प्रीलिम्स परीक्षा संपन्न, 27 मार्च तक आएगा रिजल्ट, 69वीं में सेंटर चयन का ऑप्शन - Bihar News

बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में कई जानकारी दी गई. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में परीक्षा में कई बदलाव होंगे. 69वीं प्रीलिम्स में सेंटर चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 8:39 PM IST

अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बीपीएससी

पटनाः बिहार में बीपीएससी 68वीं की प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद बीपीएससी कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और सचिव रवि भूषण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया. इस दौरान आयोग के चेयरमेन अतुल प्रसाद ने कहा कि पहली बार बीपीएससी में नेगेटिव मार्किंग का नया प्रयोग किया गया,जो सफल रहा. इससे अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हुई. इस बार प्रश्न कठिन पूछे गए थे और टाइम टेकिंग वाले इसलिए थे ताकि अभ्यर्थियों को तुक्का लगाने का समय न मिले. प्रतियोगिता में प्रश्न कठिन होते हैं तो प्रतियोगिता आसान हो जाती है और यदि प्रश्न आसान है तो प्रतियोगिता कठिन हो जाती है.

यह भी पढ़ेंःBPSC EXAM 2023: 805 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न, निगेटिव मार्किंग व पांच ऑप्शन ने उलझाया


अभ्यर्थियों के सामने खोला गया प्रश्न पत्रः आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि 67वीं प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के अनुभव के आधार पर इस बार परीक्षा में क्वेश्चन पेपर का स्टील ट्रंक परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों के सामने खोला गया. परीक्षार्थियों के सामने ही क्वेश्चन के पैकेट खुले और फिर परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों के सामने ही आंसर शीट को लिफाफे में सील बंद किया गया. स्टील के ट्रंक में सील पैक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बार आंसर की का विवाद निपटाने के लिए नया SOP लागू किया गया है.

मेंस परीक्षा में 300 नंबर के निबंध में 3 सेक्शनः प्रोविजनल आंसर की को लेकर आपत्ती आने पर कैंडीडेट्स की बैठक कराई जाएगी. आंसर की को 3 दिनों तक पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा. 27 मार्च तक प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी करने की तिथि प्रस्तावित है. इसका मेंस परीक्षा 12 मई को आयोजित करायी जाएगी. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि जीएस 1, जीएस 2 और निबंध का मेंस पेपर होगा. जीएस 1 और जीएस 2 के प्रश्न को रीअरेंजमेंट किया जाएगा. 300 नंबर के निबंध में 3 सेक्शन रहेंगे 100- 100 नंबर के और इससे लेखनी की क्षमता परखी जाएगी. निबंध में एक सेक्शन बिहार ओरिएंटेड रहेगा ताकि बिहार के अभ्यर्थियों को इसका फायदा मिल सके और बिहारी ओरिएंटेड निबंध के प्रश्न बहुभाषीय नहीं होंगे.

"इस बार कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है ये अच्छी बात है. इसबार पहली बार नेगेटिव मार्किंग रखा गया है, ताकि परीक्षार्थी तुक्का नहीं लगाएं. 27 मार्च तक प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी करने की तिथि प्रस्तावित है. 69वीं पीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर का ऑप्शन दिया जाएगा. इसके अलावा बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली एक जैसी विभिन्न परीक्षाओं का संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा 69वीं से आयोजित की जाएगी."- अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बीपीएससी

ऑप्शनल पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगाः 68वीं मेंस में ऑप्शनल पेपर 3 घंटे की जगह 2 घंटे का होगा, जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. निबंध के दो सेक्सन में प्रश्न यूपीएससी के तर्ज पर पूछे जाएंगे. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि इस बार प्रीलिम्स परीक्षा में ई ऑप्शन रखा गया, इस पर फीडबैक लिया जाएगा. अभ्यर्थियों के फीडबैक के आधार पर विचार होगा कि आगे की प्रीलिम्स परीक्षाओं में यह ऑप्शन रहेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि 69वीं पीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर का ऑप्शन दिया जाएगा. इसके अलावा बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली एक जैसी विभिन्न परीक्षाओं का संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा 69वीं से आयोजित की जाएगी. पीटी परीक्षा एक साथ होगी लेकिन परीक्षा के मेरिट लिस्ट अलग-अलग बनेंगे. सितंबर के अंत तक 69वीं पीटी परीक्षा आयोजित होना संभावित है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details