पटनाःराजधानी पटना के बाकरगंज सर्राफा मंडी में 14 करोड़ के आभूषण लूट मामले में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference of Gold Traders on Loot In Patna) कर बिहार में लगातार स्वर्ण व्यवसायियों पर हमले, उनसे लूटपाट और उनकी हत्याओं को रोकने में सरकार पर नाकाम होने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाकरगंज सर्राफा मंडी में 14 करोड़ के आभूषण लूट मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटे गये आभूषणों को 7 दिनों के भीतर बरामद करने की मांग की गई. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की ओर से नये सिरे से आंदोलन की चेतावनी दी गई. इस दौरान स्वर्णकार संघ ने व्यापारियों को आर्म्स लाइसेंस देने प्रशासनिक टाल-मटोल पर भी सवाल उटाया.
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा देने में फेल है. उन्होंने कहा कि पटना की राजधानी में हजारों की भीड़ के बीच 14 करोड़ के आभूषण की लूट की घटना ने बिहार के समस्त स्वर्ण व्यवसायी और स्वर्णकार समाज को अन्दर से हिला कर रह दिया है. यह घटना प्रशासन की पूर्ण विफलता है.
बाकरगंज में भयावह लूट की घटना 2005 से पहले के जंगलराज की घटनाओं की याद दिला रही है. उन दिनों भी अपराध से सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार के स्वर्ण व्यवसायी और स्वर्णकार समाज वर्ग ही था. 2005 के पहले धीरे-धीरे बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी यहां से पलायन करते गए. इस क्षेत्र में अच्छा निवेश करने वाले लोग निकल गये. वर्तमान परिस्थिति में स्वर्ण व्यवसायियों को पलायन के लिए सोचना पड़ रहा है.
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी राजस्व को बढ़ाते हैं. लोगों को रोजगार मुहैया करते हैं, लेकिन 2020 के बाद फिर से राजनैतिक अस्थिरता और ढुलमुल प्रशासनिक रवैये ने बिहार में व्यवसायी वर्ग विशेषकर स्वर्णकार समाज के समक्ष वही सवाल खड़ा कर दिया है कि व्यवसाय करें या जान गवाएं.