बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्‍वी यादव का बड़ा हमला- हर मोर्चे पर विफल नीतीश सरकार - bihar government

महागठबंधन ने एकजुटता दिखाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस पीसी में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.

Press conference of bihar mahagathbandhan in patna

By

Published : Apr 22, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 12:51 PM IST

पटना: महागठबंधन के सभी घटक दलों ने एक साथ प्रेस कॉफ्रेंस किया. विपक्ष को अपनी एकजुटता दिखाने के लिए किए गए इस प्रेस वार्ता में महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता शामिल हुए. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए 'ट्रिपल सी' यानी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म पर सवाल उठाए.

प्रेस कांफ्रेंस में राजद से तेजस्वी यादव, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर एक बार फिर से बयान देते हुए कहा कि लालू के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

प्रेस कांफ्रेंस में प्रतिक्रिया:

  • मैं अपने पिता से मिलने रांची गया था, मगर उनसे मिलने नहीं दिया गया- तेजस्वी.
  • रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि लालू की तबीयत खराब है लेकिन उनका टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल के दूसरे भवन में नहीं जाने दिया जा रहा-तेजस्वी.
  • लालू जी से मिलने के लिए रोक लगा दी गई है. हॉस्पिटल के बाहर नोटिस लगा दिया गया है- तेजस्वी.
  • पीएम मोदी, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के इशारे पर रिम्स में नोटिस लगाया गया है- तेजस्वी.
  • जेडीयू देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने तीसरे फेज के चुनाव होने तक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया- तेजस्वी.
  • नीतीश जी कहते थे कि क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है- तेजस्वी.
  • तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार अपराध, भ्रष्‍टाचार, सांप्रदायिकता सहित हर मोर्चे पर विफल रही.
  • तेजस्वी ने कहा- कुछ दिनों पहले मेरे पिता के जेल से फोन पर बात किए जाने का मसला उठाया था, लेकिन वह अनंत सिंह के आरोपों के बारे में क्‍या कहेंगे, जिनका कहना है कि जब वह जेल में थे तो नीतीश ने उनसे बात की थी.
  • तेजस्वी ने कहा कि 200 रुपये की शराब की बोतल 1500 रुपये में मिल रही है और यहां तक कि लोगों के घरों में भी पहुंचाई जा रही है.
  • बीजेपी वाले जरूर नीतीश कुमार से शपथ पत्र ले लें कि वे 23 मई के बाद पलटी नहीं मारेंगे- तेजस्वी.
  • हमारे चाचा आज जनता से मजदूरी मांग रहे हैं लेकिन वो किस बात की मजदूरी मांग रहे हैं ये सभी को पता है- तेजस्वी.
  • नीतीश कुमार जी को जवाब देना पड़ेगा- तेजस्वी.

इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा केंद्र सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. वहीं, हम प्रमुख पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई ऐसा ठगा नहीं, जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. वो अपने साथ के नेताओं के साथ बिहार की जनता को भी ठग रहे हैं.

कुशवाहा ने क्या कहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म न होने की बात करते हैं. अंदर की बात तो यह है कि पिछड़ों के आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र हो रहा है. वह कहते थे कि पिछड़ा समाज से आते हैं. उनके रहते हुए पिछड़ा समाज के लोग जज क्यों नहीं बन रहे हैं? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. नीतीश विकास की बात करते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details