बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले महीने बिहार आएंगे राष्ट्रपति, विधानसभा शताब्दी समारोह में लेंगे भाग - bihar news

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निमंत्रण को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. विधानसभा शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए अगले महीने महामहिम रामनाथ कोविंद बिहार आएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

President Ramnath Kovind
President Ramnath Kovind

By

Published : Sep 2, 2021, 8:19 PM IST

पटना:अगले महीने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) बिहार आएंगे. राष्ट्रपति बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में भाग लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया है, जिसका जानकारी स्पीकर ने खुद दी है.

विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आज मैंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उनको न्योता दिया है. उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार भी किया है. जो भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा उसमें सभी पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, विधान पार्षद मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें-7 फरवरी को विस का शताब्दी समारोह, अध्यक्ष ने कहा-पूरे साल कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ने अक्टूबर माह में दूर्गा पूजा के बाद इस कार्यक्रम के लिए समय देने की बात कही है. इस भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से बिहार में बिताए अपने अनुभव को साझा किया और बिहार से अपने खास लगाव की बात कहते हुए भावुक भी हुए. उन्होंने कहा कि बिहार मेधा तथा उर्वरता की भूमि है.

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष इससे पहले भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं और उस समय भी आश्वासन मिला था लेकिन फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद राष्ट्रपति के आने का तिथि तय नहीं हो पाया, अब एक बार फिर से सहमति मिली है.

यह भी पढ़ें-शताब्दी समारोह के दौरान विधायकों को दी गई विधानसभा कार्यवाही की जानकारी, पूछे गए कई सवाल

बता दें कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी 2021 से मनाया जा रहा है. इस समारोह के तहत एक साल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कोरोना के कारण इस पर असर भी पड़ा है. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details