पटना: राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir Patna) पहुंचेरामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शुक्रवार को सपरिवार हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने देश के प्रथम नागरिक का स्वागत किया. प्रथम महिला सविता कोविंद (Savita Kovind) और राष्ट्रपति की बेटी स्वाती का स्वागत महावीर मंदिर न्यास की ट्रस्टी महाश्वेता महारथी ने किया. मंदिर में कदम रखते ही रामनाथ कोविंद ने आचार्य किशोर कुणाल से कहा कि पहले से बहुत विकास हुआ है. मंदिर बहुत अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद का बिहार दौरा : पटना में की खादी के कपड़ों की खरीदारी
रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में महावीर मंदिर की राम-रसोई की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में ऐसा अब तक किसी संस्था ने नहीं किया. अयोध्या दौरे पर लोगों ने उन्हें राम-रसोई के बारे में बताया कि हजारों रामभक्त प्रतिदिन निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन करते हैं. आचार्य किशोर कुणाल ने महामहिम को बताया कि अयोध्या में महावीर मंदिर की ओर से राघव आरोग्य मंदिर अस्पताल बनाने की प्रक्रिया चल रही है. राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जाहित करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम के नाम पर अस्पताल बने, यह बहुत अच्छा काम है. रामनाथ कोविंद ने महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित अस्पतालों के बारे में भी पूछा कि कैसा चल रहा है.
बिहार के राज्यपाल के रूप में रामनाथ कोविंद महावीर मंदिर और उससे जु़ड़े संस्थानों में कई बार आ चुके हैं. राष्ट्रपति की नजर भीतरी प्रवेश द्वार पर लगे खूबसूरत ग्लो साइन बोर्ड पर पड़ी. अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सामने से महावीर मंदिर लिखा हुआ कितना सुन्दर लग रहा है. गर्भगृह के सामने पहुंचकर रामनाथ कोविंद ने हनुमान जी के दोनों विग्रहों का दर्शन करते हुए अपनी धर्मपत्नी से कहा कि यह मनोकामना मंदिर है. यहां मनोकामना पूरी हो जाती है.
ये भी पढ़ें:...जब पटना के खादी मॉल पहुंचकर चरखा चलाने बैठ गए राष्ट्रपति कोविंद