बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Diwas 2022: राष्ट्रपति, PM मोदी, राज्यपाल और CM नीतीश कुमार ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई - बिहार दिवस पर चिराग पासवान

बिहार की स्थापना के 110 साल होने पर देश के पहले व्यक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा देश बिहार वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दे रहा है. बिहार दिवस 2022 (Bihar Diwas 2022) पर मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

President PM Modi Bihar Governor CM congratulated  people on Bihar diwas
President PM Modi Bihar Governor CM congratulated people on Bihar diwas

By

Published : Mar 22, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 12:10 PM IST

पटनाः बिहार अपने गौरवशाली अतीत और महान संस्कृति के लिए न केवल देशभर में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है. बिहार राज्य 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के फलस्वरूप अस्तित्व में आया. मंगलवार को बिहार की स्थापना के 110 साल पूरे हो गए. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) ने राज्यवासियों को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें -Bihar Diwas 2022: आज 110 साल का हुआ बिहार, CM नीतीश करेंगे 'विशेष' कार्यक्रम का उद्घाटन

देश के पहले व्यक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई संदेश देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'बिहार दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई! बिहार का एक गौरवशाली अतीत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत है. यहां के कर्मठ व प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बिहार के राज्यपाल के रूप में यहां के लोगों का मुझे अत्यंत स्नेह मिला।इस विशेष अवसर पर मेरी शुभकामनाएं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, 'बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे.'

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में आशा व्यक्त की है कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहार वासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता और सद्भाव बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ाएंगे.

राज्यपाल का शुभकामना संदेश: राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार शांति, सद्भावना, साधना, अहिंसा, ज्ञान, कर्म, बंधुता और प्रेम की पावन भूमि है. बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों से समृद्ध और भारत के विकास एवं निर्माण में इस राज्य का अद्वितीय योगदान रहा है. बिहार निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने में भी गौरवशाली बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्यपाल ने समस्त राज्य वासियों से बिहार की समग्र प्रगति के साथ-साथ दृढ़ संकल्पित होकर राष्ट्रीय नवनिर्माण में भी अपनी महत्ती भूमिका निभाने का अनुरोध किया.

सीएम नीतीश का ट्वीट:सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'बिहार दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे. एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और बिहार का गौरव बढ़ाने का संकल्प लें.'

बिहार दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने भी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज का दिन हमारे पुरखों के बलिदान, पराक्रम एवं योगदान को नमन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता है. साथ ही साथ यह हमें आत्म अवलोकन करने तथा आगे की रूप रेखा तैयार कर नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से बढ़ने का संकल्प लेने का भी प्रेरणा देता है.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट, 'आइये हम सब मिलकर आपसी विश्वास,प्रेम, भाईचारे,सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति,प्रगति,विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं. युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार को हम युवाओं ने देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है. जय-जय बिहार'

तेजस्वी यादवने लिखा, 'बिहार- लोकतंत्र की जननी, महापुरुषों की जन्मस्थली, धर्मों की उद्गमस्थली, वीरों की कर्मभूमि, ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना और समरसता की पावन भूमि रही है. मेधा की धरा, इतिहास सुनहरा प्रकृति का उपहार, संभावनाएँ अपार यह है हमारा बिहार! बिहार दिवस के अवसर पर आप सबों को हार्दिक बधाई.'

वहीं, उत्तर प्रदेश के दूसरी बार सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर बिहार दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्राकृतिक संपदाओं से आच्छादित, अध्यात्म व क्रांति की ऐतिहासिक धरा, महान तपस्वियों की जन्मस्थली, उत्कृष्ट शिक्षा एवं समृद्ध संस्कृति की पुण्यधरा बिहार के स्थापना दिवस की बिहार वासियों को हार्दिक बधाई. ईश्वर से कामना है कि बिहार विकास एवं समृद्धि के शिखर को स्पर्श करे.'

बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के मुख‍िया जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने भी बिहार दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.


बिहार दिवस के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (Lok Janshakti Party RamVilas President Chirag Paswan) ने बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन: बात दें कि 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब 2005 में बिहार की सत्ता संभाली तब उन्होंने बिहार दिवस मनाने का फैसला लिया और उसके बाद लगातार यह कार्यक्रम हो रहा है. इस बार प्रदेश में 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2018 में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2020 में कोरोना की शुरूआत हो गई थी, इस वजह से आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, 2021 में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर थी. इस बार आयोजन का जिम्मा शिक्षा विभाग को मिला है.

CM करेंगे समारोह का उद्घाटन: बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas Program) का शाम साढ़े 5 बजे उद्घाटन करेंगे. वहीं, 24 मार्च शाम साढ़े 5 बजे प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान कार्यक्रम का समापन करेंगे. बिहार दिवस को लेकर के गांधी मैदान में मुख्य मंच बनाया गया है और इस बार बिहार दिवस जल जीवन हरियाली और नल जल योजना की थीम पर आयोजित की जा रही है. इसके अवाला बिहार से बाहर भी कई स्थानों पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं.

जानें क्यों मनाते हैं बिहार दिवस: बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था.

यह भी पढ़ें -Bihar Diwas 2022 : बिहार की बोली, दिलों में बनाती है प्यार की रंगोली

यह भी पढ़ें -बिहार दिवस पर गांधी मैदान में उड़ेंगे 400 से 500 ड्रोन, शिक्षा मंत्री बोले- 'जल जीवन हरियाली के थीम पर होगा आयोजन'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 22, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details